- Hindi News
- बालीवुड
- मुंबई कॉन्सर्ट में संजय दत्त की धमाकेदार एंट्री, एपी ढिल्लों और तारा सुतारिया ने स्टेज पर लगाए चार च...
मुंबई कॉन्सर्ट में संजय दत्त की धमाकेदार एंट्री, एपी ढिल्लों और तारा सुतारिया ने स्टेज पर लगाए चार चाँद
बालीवुड
जियो वर्ल्ड सेंटर में एपी ढिल्लों के वन ऑफ वन टूर के दौरान स्टारस्टडेड शो, फैंस ने भीड़ में तालियों से स्वागत किया
मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में शुक्रवार को एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट शो में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की अचानक स्टेज एंट्री ने फैंस को रोमांचित कर दिया। यह कॉन्सर्ट ढिल्लों के “वन ऑफ वन टूर” का हिस्सा था और जैसे ही दत्त स्टेज पर पहुंचे, वहां मौजूद दर्शकों में जोरदार उत्साह देखा गया। तालियों, जयकारों और कैमरे की फ्लैश लाइटों के बीच संजय दत्त स्टेज पर एपी ढिल्लों और एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ नजर आए।
वीडियो में देखा गया कि एपी ढिल्लों ने संजय दत्त को स्टेज पर बुलाया और उन्हें भीड़ से परिचित कराया। ढिल्लों ने कहा, “यो मुंबई, इस लीजेंड के लिए शोर मचाओ।” इस दौरान भीड़ में तालियों और चीयरिंग की गड़गड़ाहट गूँज उठी। एपी ढिल्लों ने अपने पसंदीदा स्टार संजय दत्त के पैर भी छुए। जवाब में संजय ने मुस्कुराते हुए कहा, “यह मेरा छोटा भाई है, पंजाबी मुंडा।” इस पर दर्शक और भी अधिक उत्साहित हो गए।
कॉन्सर्ट के दौरान तारा सुतारिया भी स्टेज पर आईं। उन्होंने एपी ढिल्लों के साथ डांस किया और ढिल्लों ने तारा को गले लगाया तथा गाल पर किस भी किया। इस सरप्राइज मिक्स-अप ने फैंस को खुशी और हैरानी दोनों दी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त हाल ही में फिल्म धुरंधर में नजर आए हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं, एपी ढिल्लों अपने यूथ-फ्रेंडली पंजाबी सॉन्ग्स और एनर्जेटिक परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं।
कॉन्सर्ट में इस तरह की स्टार-स्टडेड सरप्राइज एंट्री ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो गए हैं। फैंस इस मिक्स ऑफ बॉलीवुड और म्यूजिक स्टार्स को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे अब तक के सबसे चर्चित कॉन्सर्ट क्षणों में गिनाया जा रहा है।
------------------------------------------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए
