- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- अमन सहरावत की जीत बेअसर, मुंबई टाइगर्स को लगातार तीसरी हार
अमन सहरावत की जीत बेअसर, मुंबई टाइगर्स को लगातार तीसरी हार
स्पोर्ट्स डेस्क
PWL में पंजाब रॉयल्स की शानदार पलटवार, महिला पहलवानों के दम पर 6–3 से मुकाबला जीता
प्रो रेसलिंग लीग (PWL) सीजन-5 में ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत का व्यक्तिगत प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन उनकी टीम मुंबई टाइगर्स को लगातार तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार रात खेले गए मुकाबले में पंजाब रॉयल्स ने दमदार वापसी करते हुए 6–3 से जीत दर्ज की। इस जीत की नींव पंजाब की महिला पहलवानों ने रखी, जिन्होंने अपने सभी मुकाबले जीतकर मैच का रुख पलट दिया।
3–1 से पिछड़ने के बाद बदला खेल
मुकाबले की शुरुआत मुंबई टाइगर्स के पक्ष में रही। 86 किग्रा पुरुष वर्ग में मुकुल दहिया ने जॉर्जिया के तारिएल गेफ्रिंडाशविली को टेक्निकल सुपीरियरिटी से हराकर मुंबई को शुरुआती बढ़त दिलाई। हालांकि, पंजाब रॉयल्स ने तुरंत जवाब देते हुए 62 किग्रा महिला वर्ग में कॉमनवेल्थ रजत पदक विजेता एना गोडिनेज के जरिए स्कोर बराबर कर दिया। एना ने आक्रामक टेकडाउन और एक्सपोजर मूव्स के दम पर मुकाबला फॉल से अपने नाम किया।
रोहित रहल ने दिया यादगार पल
65 किग्रा पुरुष वर्ग में मुंबई को एक बार फिर बढ़त मिली। रोहित रहल ने पेरिस ओलिंपिक पदक विजेता इस्लाम गुसेइनॉव को फॉल से हराकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। शुरुआती बढ़त गंवाने के बावजूद राहुल ने जोरदार वापसी की और मुकाबले को अपने पक्ष में मोड़ दिया।
अमन सहरावत की एकतरफा जीत
इसके बाद 57 किग्रा वर्ग में कप्तान अमन सहरावत ने अपने अनुभव और फिटनेस का बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने चिराग छिक्कारा को 17–7 के बड़े अंतर से हराकर मुंबई को 3–1 की बढ़त दिलाई। यह अमन की PWL में लगातार तीसरी व्यक्तिगत जीत रही, लेकिन टीम को इसका फायदा नहीं मिल सका।
महिला पहलवानों ने पलटा मैच
पंजाब रॉयल्स की वापसी की असली कहानी 76 किग्रा महिला वर्ग से शुरू हुई। प्रिया मलिक ने अनुशासित और आक्रामक कुश्ती दिखाते हुए ज्योति बेरवाल को 10–0 से मात दी। इसके बाद पंजाब की अन्य महिला पहलवानों ने भी अपने मुकाबले जीतकर मुंबई की बढ़त को पूरी तरह खत्म कर दिया। पंजाब की चारों महिला पहलवानों का शत-प्रतिशत प्रदर्शन इस मुकाबले का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
हैवीवेट में धनखड़ की निर्णायक जीत
रात का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 125 किग्रा पुरुष वर्ग में खेला गया। पंजाब रॉयल्स के कप्तान और हरियाणा के गोयला कला निवासी हिंद केसरी दिनेश धनखड़ ने वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक विजेता ओलेकसेंदर खोत्सिया निव्स्की को 7–6 से हराकर पंजाब की जीत पर मुहर लगा दी। यह PWL 2026 के सबसे हाई-स्कोरिंग हैवीवेट मुकाबलों में शामिल रहा।
अवॉर्ड्स और अंक तालिका
एना गोडिनेज को प्लेयर ऑफ द मैच, जबकि रोहित रहल को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ पंजाब रॉयल्स ने तीन में से दो मुकाबले जीत लिए, जबकि मुंबई टाइगर्स लगातार तीसरी हार के बाद अंक तालिका में शून्य पर बनी हुई है।
-----------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
