- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- बारिश ने रोका MI बनाम GT मुकाबला, DLS में आगे निकली गुजरात
बारिश ने रोका MI बनाम GT मुकाबला, DLS में आगे निकली गुजरात
Sports

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 56वें मुकाबले में बारिश ने रोमांच पर ब्रेक लगा दिया। मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए 156 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात टाइटंस ने 14 ओवर में 2 विकेट पर 107 रन बना लिए थे, तभी अचानक बारिश शुरू हो गई, जिससे खेल रोकना पड़ा।
गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान शुभमन गिल 38 रन और शेरफेन रदरफोर्ड 26 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस वक्त DLS नियम के अनुसार गुजरात की स्थिति मजबूत बनी हुई है और टीम लक्ष्य के अनुसार आगे चल रही है।
इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए। मुंबई की बल्लेबाजी में खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला, और गुजरात के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए रन गति पर लगाम लगाए रखा।
गुजरात की पारी में शुरुआती झटका साई सुदर्शन (5) के रूप में लगा जिन्हें ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में चलता किया। इसके बाद जोस बटलर ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए, लेकिन 30 रन बनाकर अश्विनी कुमार की गेंद पर विकेटकीपर रिकेलटन को कैच थमा बैठे।
बारिश थमने पर मैच दोबारा शुरू होने की संभावना बनी हुई है, लेकिन अगर खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाया, तो DLS नियम के अनुसार गुजरात को विजेता घोषित किया जा सकता है।