छत्तीसगढ़ में सर्दी का प्रकोप तेज, 18 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी

रायपुर (छ.ग.)

On

हिमालयी हवाओं के असर से तापमान में तेज गिरावट, अंबिकापुर सबसे ठंडा; मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे और चुनौतीपूर्ण बताए

छत्तीसगढ़ में ठंड ने अचानक तेवर तीखे कर लिए हैं। हिमालय की ओर से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेश के बड़े हिस्से में शीतलहर जैसी स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने राज्य के 18 जिलों के लिए कोल्ड वेव अलर्ट जारी किया है और चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के इलाकों में ठंड का असर सबसे ज्यादा महसूस किया जा रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सरगुजा संभाग इस समय सबसे अधिक प्रभावित है। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सर्दी के सबसे निचले स्तरों में से एक है। वहीं बलरामपुर जिले के रामानुजगंज क्षेत्र में रात का तापमान 1 से 2 डिग्री के बीच बना हुआ है। यहां खुले खेतों और पराल पर जमी ओस की बूंदें बर्फ की तरह जमती देखी गईं, जिससे ग्रामीण इलाकों में कड़ाके की ठंड का असर साफ नजर आ रहा है।

पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो दुर्ग में प्रदेश का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि कई अन्य जिलों में दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। ठंडी हवाओं और साफ आसमान के कारण रातें ज्यादा सर्द हो रही हैं, जिससे सुबह और देर शाम लोगों को घरों से निकलने में कठिनाई हो रही है।

मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि इस ठंड की मुख्य वजह सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और तेज जेट स्ट्रीम है। पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र से ठंडी हवा को दक्षिण की ओर धकेल रहा है, जबकि जेट स्ट्रीम इन हवाओं को तेजी से मध्य भारत तक पहुंचा रही है। इसी प्रक्रिया के चलते उत्तर भारत की ठंड छत्तीसगढ़ तक फैल रही है और शीतलहर जैसी स्थिति बन रही है।

ठंड के इस दौर का मानवीय असर भी सामने आ रहा है। हाल ही में कोरबा जिले में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत की आशंका ठंड लगने से जताई गई है। उनका शव एक यात्री प्रतीक्षालय में मिला था। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से रात के समय खुले स्थानों पर न रुकने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।

स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं प्रशासन ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रैन बसेरों और अस्थायी आश्रयों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक शीतलहर का असर बना रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने पर तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है, लेकिन फिलहाल छत्तीसगढ़ को सर्दी की इस परीक्षा से गुजरना पड़ेगा।

-----------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

CDS अनिल चौहान बोले- ऑपरेशन सिंदूर रुका है, खत्म नहीं हुआ; पाकिस्तान को झेलनी पड़ी हार

टाप न्यूज

CDS अनिल चौहान बोले- ऑपरेशन सिंदूर रुका है, खत्म नहीं हुआ; पाकिस्तान को झेलनी पड़ी हार

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने पुणे में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को संवैधानिक बदलाव के लिए...
देश विदेश 
CDS अनिल चौहान बोले- ऑपरेशन सिंदूर रुका है, खत्म नहीं हुआ; पाकिस्तान को झेलनी पड़ी हार

उतई में नशे के कारोबार पर पुलिस का शिकंजा: धान मंडी के पास तीन युवक गिरफ्तार, सैकड़ों प्रतिबंधित गोलियां जब्त

ग्रामीण इलाके में सक्रिय था ट्रामाडोल सप्लाई नेटवर्क, रायपुर-कुरूद कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ 
उतई में नशे के कारोबार पर पुलिस का शिकंजा: धान मंडी के पास तीन युवक गिरफ्तार, सैकड़ों प्रतिबंधित गोलियां जब्त

Delhi Rojgar Mela 2026: दिल्ली में 12 जनवरी को लगेगा बड़ा जॉब फेयर, हजारों युवाओं को रोजगार का मौका

IGNOU और CII के संयुक्त प्रयास से आयोजित रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई कंपनियां करेंगी सीधी भर्ती
देश विदेश 
Delhi Rojgar Mela 2026: दिल्ली में 12 जनवरी को लगेगा बड़ा जॉब फेयर, हजारों युवाओं को रोजगार का मौका

ULC केस में बड़ा खुलासा: फडणवीस-शिंदे को फंसाने की साजिश, पूर्व DGP और दो अधिकारियों पर केस की तैयारी

SIT रिपोर्ट में दावा—2016 के मामले को दोबारा खोलकर राजनीतिक दबाव में गिरफ्तारी कराने की कोशिश
देश विदेश 
ULC केस में बड़ा खुलासा: फडणवीस-शिंदे को फंसाने की साजिश, पूर्व DGP और दो अधिकारियों पर केस की तैयारी

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software