- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग में पारिवारिक विवाद हिंसक हुआ: PWD इंजीनियर को बेटे ने घर से बाहर घसीटा
दुर्ग में पारिवारिक विवाद हिंसक हुआ: PWD इंजीनियर को बेटे ने घर से बाहर घसीटा
दुर्ग (छ.ग.)
खाने के झगड़े पर हाथ-मुक्कों की मारपीट, पिता घायल; पुलिस ने बेटा पर केस दर्ज किया
दुर्ग जिले के स्मृतिनगर क्षेत्र में एक घरेलू झगड़ा हिंसक रूप लेने के बाद PWD उपअभियंता मोहन लाल प्रजापति अपने बेटे विनय कुमार प्रसाद के खिलाफ थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके बेटे ने उन्हें घर से बाहर घसीटकर पीटा।
घटना की शुरुआती जानकारी के अनुसार, 25 दिसंबर दोपहर करीब 3 बजे मोहन लाल अपने घर में भोजन कर रहे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी ने खाना परोसा। खाने को लेकर हुए मामूली विवाद पर गुस्से में मोहन लाल ने खाना फेंक दिया। बेटे को यह कृत्य नागवार लगा और उसने पिता से हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। हिंसक झगड़े में पिता को चेहरे के बाएं हिस्से और दाहिने हाथ में चोटें आईं।
स्थानीय लोग भी घटना के समय मौजूद थे और उन्होंने मारपीट होती देखी। पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे ने मारपीट के दौरान उन्हें धमकाया और जान से मारने की चेतावनी भी दी। इसके बाद पुलिस ने पिता की शिकायत पर बेटे के खिलाफ जान से मारने की धमकी और मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस की कार्रवाई और जांच प्रक्रिया
पुलिस अधिकारी कहते हैं कि प्रारंभिक जांच में परिवार के भीतर पहले भी तनावपूर्ण परिस्थितियों के संकेत मिले हैं। अब पुलिस मेडिकल परीक्षण कर चोटों की पुष्टि करेगी और आसपास के लोगों के बयान दर्ज करेगी। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आरोपी पर कानूनी कार्रवाई उचित ढंग से की जा सके।
घरेलू विवाद के सामाजिक पहलू
विशेषज्ञों का कहना है कि परिवार में छोटे विवादों को अनदेखा करना, भावनाओं को काबू में न रखना और संवाद की कमी अक्सर हिंसा की ओर ले जा सकती है। घरेलू तनाव के मामलों में समय पर समझौता और शांतिपूर्ण बातचीत ही समस्या का स्थायी समाधान देती है।
आगे की कानूनी प्रक्रिया
बेटे के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोटों की पुष्टि के बाद कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए यह तय होगा कि बेटा पर किस प्रकार के आरोप तय किए जाएं और अदालत में आगे सुनवाई कैसे होगी।
----------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए
