- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर में गांजा तस्करी का खुलासा: महाराष्ट्र के दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस वाहन को टक्कर मारकर भागने
रायपुर में गांजा तस्करी का खुलासा: महाराष्ट्र के दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस वाहन को टक्कर मारकर भागने की कोशिश नाकाम
रायपुर (छ.ग.)
महासमुंद में बैरियर तोड़कर फरार हुए तस्करों को रायपुर विधानसभा थाना पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, कार से 35 किलो से अधिक गांजा बरामद
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए महाराष्ट्र के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने महासमुंद जिले में पुलिस बैरियर तोड़कर भागने की कोशिश की और रायपुर में डायल 112 की पुलिस गाड़ी को टक्कर मारकर फरार होना चाहा, लेकिन विधानसभा थाना पुलिस की सतर्कता से उन्हें दबोच लिया गया। आरोपियों की कार से 35 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, घटना उस समय सामने आई जब महासमुंद पुलिस ने रायपुर पुलिस को सूचना दी कि महाराष्ट्र पंजीयन की एक सफेद कार में मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। बताया गया कि संदिग्ध वाहन ने महासमुंद में चेकिंग के दौरान पुलिस बैरियर तोड़ दिया और तेज रफ्तार में रायपुर की ओर निकल गया। सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस ने रिंग रोड नंबर-3 पर नाकेबंदी की।
नाकेबंदी के दौरान मंदिर हसौद की ओर से आ रही कार को रोकने का प्रयास किया गया। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए डायल 112 की वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार की गति धीमी हुई, जिससे पुलिस को चारों ओर से घेराबंदी करने का मौका मिला। कुछ ही देर में दोनों आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राकेश गुप्ता, निवासी ठाणे जिला (महाराष्ट्र) और अमित सिंह, निवासी रायगढ़ (महाराष्ट्र) बताए। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें छिपाकर रखा गया 35 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ। विधानसभा क्षेत्र के सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने गिरफ्तारी और बरामदगी की पुष्टि की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला संगठित तस्करी नेटवर्क से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। गांजा कहां से लाया गया और किस स्थान पर इसकी आपूर्ति की जानी थी, इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है।
घटना के बाद पुलिस विभाग ने यह स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान और सख्त किया जाएगा। सीमावर्ती जिलों में चेकिंग बढ़ाने और अंतरजिला समन्वय को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का दावा है कि लगातार कार्रवाई से तस्करों के हौसले कमजोर होंगे।
फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद मामले से जुड़े और अहम खुलासे हो सकते हैं।
-------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
