रायपुर में गांजा तस्करी का खुलासा: महाराष्ट्र के दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस वाहन को टक्कर मारकर भागने की कोशिश नाकाम

रायपुर (छ.ग.)

On

महासमुंद में बैरियर तोड़कर फरार हुए तस्करों को रायपुर विधानसभा थाना पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, कार से 35 किलो से अधिक गांजा बरामद

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए महाराष्ट्र के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने महासमुंद जिले में पुलिस बैरियर तोड़कर भागने की कोशिश की और रायपुर में डायल 112 की पुलिस गाड़ी को टक्कर मारकर फरार होना चाहा, लेकिन विधानसभा थाना पुलिस की सतर्कता से उन्हें दबोच लिया गया। आरोपियों की कार से 35 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार, घटना उस समय सामने आई जब महासमुंद पुलिस ने रायपुर पुलिस को सूचना दी कि महाराष्ट्र पंजीयन की एक सफेद कार में मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। बताया गया कि संदिग्ध वाहन ने महासमुंद में चेकिंग के दौरान पुलिस बैरियर तोड़ दिया और तेज रफ्तार में रायपुर की ओर निकल गया। सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस ने रिंग रोड नंबर-3 पर नाकेबंदी की।

नाकेबंदी के दौरान मंदिर हसौद की ओर से आ रही कार को रोकने का प्रयास किया गया। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए डायल 112 की वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार की गति धीमी हुई, जिससे पुलिस को चारों ओर से घेराबंदी करने का मौका मिला। कुछ ही देर में दोनों आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राकेश गुप्ता, निवासी ठाणे जिला (महाराष्ट्र) और अमित सिंह, निवासी रायगढ़ (महाराष्ट्र) बताए। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें छिपाकर रखा गया 35 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ। विधानसभा क्षेत्र के सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने गिरफ्तारी और बरामदगी की पुष्टि की है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला संगठित तस्करी नेटवर्क से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। गांजा कहां से लाया गया और किस स्थान पर इसकी आपूर्ति की जानी थी, इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है।

घटना के बाद पुलिस विभाग ने यह स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान और सख्त किया जाएगा। सीमावर्ती जिलों में चेकिंग बढ़ाने और अंतरजिला समन्वय को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का दावा है कि लगातार कार्रवाई से तस्करों के हौसले कमजोर होंगे।

फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद मामले से जुड़े और अहम खुलासे हो सकते हैं।

-------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

ऑस्ट्रेलियन ओपन में बड़ा उलटफेर: मैडिसन कीज बाहर, पेगुला ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

टाप न्यूज

ऑस्ट्रेलियन ओपन में बड़ा उलटफेर: मैडिसन कीज बाहर, पेगुला ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

जेसिका पेगुला ने डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज को सीधे सेटों में हराया; नोवाक जोकोविच को वॉकओवर मिला
स्पोर्ट्स 
ऑस्ट्रेलियन ओपन में बड़ा उलटफेर: मैडिसन कीज बाहर, पेगुला ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

फिलीपींस में समुद्री त्रासदी: 350 से अधिक सवारियों वाली फेरी डूबी, 15 की मौत, दर्जनों लापता

दक्षिणी फिलीपींस में आधी रात बाद हादसा, कोस्ट गार्ड–नेवी–एयरफोर्स का संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
देश विदेश 
फिलीपींस में समुद्री त्रासदी: 350 से अधिक सवारियों वाली फेरी डूबी, 15 की मौत, दर्जनों लापता

ओपनिंग वीकेंड में ‘बॉर्डर 2’ का दमदार प्रदर्शन, ‘धुरंधर’ को छोड़ा पीछे

सनी देओल स्टारर फिल्म ने तीन दिनों में 129.89 करोड़ की कमाई की, बॉक्स ऑफिस पर बना साल का सबसे...
बालीवुड 
ओपनिंग वीकेंड में ‘बॉर्डर 2’ का दमदार प्रदर्शन, ‘धुरंधर’ को छोड़ा पीछे

ताज़ा बर्फबारी के बाद हिमाचल में उमड़े पर्यटक, शिमला–मनाली में ट्रैफिक जाम से हालात चुनौतीपूर्ण

होटल लगभग फुल, सड़कें फिसलन भरी; प्रशासन की अपील—मौसम और ट्रैफिक अपडेट देखकर ही यात्रा करें
देश विदेश 
ताज़ा बर्फबारी के बाद हिमाचल में उमड़े पर्यटक, शिमला–मनाली में ट्रैफिक जाम से हालात चुनौतीपूर्ण

बिजनेस

गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार बंद: BSE-NSE में ट्रेडिंग नहीं, कमोडिटी और करेंसी मार्केट में भी अवकाश गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार बंद: BSE-NSE में ट्रेडिंग नहीं, कमोडिटी और करेंसी मार्केट में भी अवकाश
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इक्विटी, डेरिवेटिव, MCX, करेंसी और डेट सेगमेंट में नहीं होगा कोई कारोबार, बाजार अब...
सस्ती हो सकती हैं मर्सिडीज और BMW की कारें, लेकिन टेस्ला को नहीं मिलेगा फायदा; जानिए भारत-EU डील की पूरी तस्वीर
अनिल अंबानी पर 1.5 लाख करोड़ के घोटाले का आरोप: सुप्रीम कोर्ट ने CBI-ED को 10 दिन में रिपोर्ट देने का आदेश
Budget 2026: आम आदमी की जेब और जरूरतें कसौटी पर, रेलवे से यात्रियों की बड़ी उम्मीदें
USD vs INR: 92 के करीब पहुंचा रुपया, लगातार दबाव ने बढ़ाई चिंता
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.