- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- इंटरसिटी एक्सप्रेस में 3.37 करोड़ का सोना-चांदी बरामद, दिवाली से पहले RPF की बड़ी कार्रवाई
इंटरसिटी एक्सप्रेस में 3.37 करोड़ का सोना-चांदी बरामद, दिवाली से पहले RPF की बड़ी कार्रवाई
Bilaspur,C.G
.jpg)
बिलासपुर से इतवारी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने नरेश पंजवानी (55) नाम के यात्री से करीब 3.37 करोड़ रुपए मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात जब्त किए हैं। यह कार्रवाई 13 अक्टूबर को आमगांव-गोंदिया के बीच हुई।
RPF टास्क टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रेन के एस-6 कोच में एक संदिग्ध यात्री बड़ी मात्रा में कीमती धातु लेकर सफर कर रहा है। पूछताछ के दौरान नरेश हड़बड़ा गए, जिसके बाद उनके बैग की तलाशी ली गई।
तलाशी में कुल 2.683 किलो सोने और 7.440 किलो चांदी के आभूषण और सोने की बिस्किट बरामद हुई। संदिग्ध के पास बिल या कोई दस्तावेज नहीं था, जिससे कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
RPF की जांच और कार्रवाई
नागपुर RPF की टीम ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर पूछताछ की। नरेश पंजवानी गोंदिया के श्रीनगर बम्बा भवन के पास रहते हैं। पूछताछ में सामने आया कि सोने की कुल कीमत लगभग 3.27 करोड़ और चांदी की कीमत करीब 10.44 लाख है।
RPF ने बताया कि सोना-चांदी किसका है, इसकी जांच अभी जारी है। इसके साथ ही, रेलवे सुरक्षा बल ने दिवाली से पहले इस तरह की बड़ी कार्रवाई को बेहद अहम बताया है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!