- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- UPSC में बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल ने लहराया परचम, हासिल की 65वीं रैंक
UPSC में बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल ने लहराया परचम, हासिल की 65वीं रैंक
Bilaspur

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सर्विस परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के लिए यह परिणाम गर्व का विषय रहा, जहां बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 65वीं रैंक हासिल की है।
यह पूर्वा का तीसरा प्रयास था। इससे पहले, दूसरे प्रयास में उन्होंने 189वीं रैंक प्राप्त कर IPS सेवा में चयनित होकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया था। लेकिन इस बार उन्होंने रैंक में जबरदस्त सुधार करते हुए टॉप 100 में अपनी जगह बनाई है।
कॉर्पोरेट जॉब छोड़ी, ठानी अफसर बनने की
पूर्वा अग्रवाल ने अपनी स्कूली शिक्षा बिलासपुर से पूरी की और फिर एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी जॉइन की थी। हालांकि, मन में देश सेवा का जज़्बा था, जिसने उन्हें यूपीएससी की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी रणनीति को और मजबूत करते हुए फिर से तैयारी की।
उन्होंने बताया कि “टाइम मैनेजमेंट, करंट अफेयर्स की गहराई से समझ और प्रैक्टिस – यही मेरी तैयारी के तीन मुख्य स्तंभ थे।”
जगदलपुर और अंबिकापुर से भी सफलता की खबर
छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों से भी युवाओं ने यूपीएससी में सफलता पाई है। जगदलपुर की मानसी जैन को 444वीं रैंक और अंबिकापुर के केशव गर्ग को 496वीं रैंक प्राप्त हुई है। इन प्रतिभाओं ने न केवल राज्य, बल्कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ की पहचान को और मजबूत किया है।
प्रदेशभर में बधाइयों का सिलसिला
पूर्वा अग्रवाल सहित सभी सफल उम्मीदवारों को बधाइयों का तांता लग गया है। सोशल मीडिया पर लोग इन युवाओं की मेहनत और लगन की सराहना कर रहे हैं। सरकारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V