- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- महंत का बड़ा बयान: BJP में रहते हुए भी कांग्रेस की मदद करते हैं बृजमोहन अग्रवाल
महंत का बड़ा बयान: BJP में रहते हुए भी कांग्रेस की मदद करते हैं बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर (छ.ग.)
रायपुर में एक मंच पर दिखे दोनों दिग्गज, नेता प्रतिपक्ष ने रिश्तों को बताया राजनीति से परे
छत्तीसगढ़ की सियासत में रविवार को उस समय नई चर्चा शुरू हो गई, जब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल को लेकर सार्वजनिक मंच से टिप्पणी की। महंत ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए भी कांग्रेस की मदद करते हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। यह बयान ऐसे समय आया है, जब राज्य की राजनीति में आगामी रणनीतियों और आपसी समीकरणों को लेकर हलचल तेज है।
यह बयान रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद के एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया, जहां चरणदास महंत और बृजमोहन अग्रवाल एक ही मंच पर मौजूद थे। मंच साझा करने को लेकर पत्रकारों के सवाल पर महंत ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल के कांग्रेस नेताओं के साथ पुराने और अच्छे संबंध रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीति केवल दलों तक सीमित नहीं होती, बल्कि व्यक्तिगत रिश्ते और संवाद भी इसमें अहम भूमिका निभाते हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “बृजमोहन जी ऐसे नेता हैं जो भाजपा और कांग्रेस, दोनों के काम आते हैं। उनसे हमारे संबंध हमेशा सौहार्दपूर्ण रहे हैं।” महंत के इस बयान को राजनीतिक हलकों में असामान्य माना जा रहा है, क्योंकि आमतौर पर विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेता एक-दूसरे को लेकर इस तरह की खुली टिप्पणी से बचते हैं।
जब महंत से यह पूछा गया कि क्या बृजमोहन अग्रवाल के कांग्रेस में शामिल होने की कोई संभावना है, तो उन्होंने इस अटकल को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मदद करने के लिए किसी नेता का पार्टी बदलना जरूरी नहीं होता। महंत ने कहा, “कांग्रेस में आने की कोई आवश्यकता नहीं है। वे भाजपा में रहते हुए भी हमारी सहायता करते हैं और आगे भी करेंगे।”
राजनीति के स्वरूप पर बात करते हुए महंत ने इसे शतरंज के खेल से जोड़ा। उन्होंने कहा कि राजनीति में हर कदम सोच-समझकर उठाया जाता है। कभी छोटी चाल चलनी पड़ती है, तो कभी लंबी रणनीति बनानी होती है। उनके अनुसार, यह समझना जरूरी होता है कि कहां मुकाबला करना है और कहां सहयोग से काम आगे बढ़ सकता है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि महंत का यह बयान केवल व्यक्तिगत रिश्तों की झलक नहीं है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की राजनीति में मौजूद उन अनौपचारिक संवादों और समीकरणों की ओर भी इशारा करता है, जो सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आते। खासतौर पर ऐसे समय में, जब राज्य में सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी चल रही है, यह टिप्पणी अलग महत्व रखती है।
हालांकि बृजमोहन अग्रवाल की ओर से इस बयान पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। भाजपा के भीतर भी इस टिप्पणी को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि महंत के इस बयान पर राजनीतिक दल किस तरह प्रतिक्रिया देते हैं और क्या इसका असर राज्य की सियासत पर पड़ता है।
-------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
