- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- कमिश्नरेट लागू होते ही सख्त हुआ पुलिस का रुख: रायपुर की सड़कों पर उतरे अफसर, हिस्ट्रीशीटरों पर कसी न...
कमिश्नरेट लागू होते ही सख्त हुआ पुलिस का रुख: रायपुर की सड़कों पर उतरे अफसर, हिस्ट्रीशीटरों पर कसी नकेल
रायपुर (छ.ग.)
पैदल पेट्रोलिंग, बदमाशों की परेड और बिना नंबर प्लेट वाहनों पर कार्रवाई; तीनों जोन में चला सघन चेकिंग अभियान
रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होते ही शहर की कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है। अपराध पर नियंत्रण और आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस ने तीनों जोन—मध्य, उत्तर और पश्चिम—में एक साथ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सड़कों पर वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी, हिस्ट्रीशीटरों की परेड और वाहनों की सघन जांच ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि नई व्यवस्था के तहत लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी।
रविवार को मध्य जोन में ‘विजिबल पुलिसिंग’ के तहत पैदल पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया। जयस्तंभ चौक से शुरू हुई यह पेट्रोलिंग मालवीय रोड, सदर बाजार, तात्यापारा, पुरानी बस्ती, बूढ़ेश्वर चौक, चांदनी चौक और कालीबाड़ी चौक तक पहुंची। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त तारकेश्वर पटेल, एसीपी कोतवाली दीपक मिश्रा और एसीपी सिविल लाइन रमाकांत साहू सहित करीब 20 अधिकारी और जवान सड़कों पर मौजूद रहे।
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वालों को यातायात बाधित न करने की सख्त समझाइश दी। संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों की मौके पर जांच की गई, वहीं बिना नंबर प्लेट या नियमों का उल्लंघन कर चल रहे वाहनों को जब्त कर संबंधित थानों भेजा गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि अपराधियों में डर और आम लोगों में विश्वास पैदा करने की रणनीति का हिस्सा है।
उत्तर जोन में पुलिस ने निगरानी बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ सख्त कदम उठाया। पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित तुकाराम कांबले के मार्गदर्शन में बदमाशों की परेड आयोजित की गई। यह परेड पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ जोन) मयंक गुर्जर के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय में कराई गई, जहां चिह्नित गुंडा-बदमाशों को तलब किया गया। सभी को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल पाए जाने पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
उधर, पश्चिम जोन में भी पुलिस ने सघन चेकिंग और कांबिंग अभियान चलाया। डीसीपी (वेस्ट) संदीप पटेल के नेतृत्व में कबीर नगर, टिकरापारा, संजय नगर और संतोषी नगर इलाकों में निगरानी बदमाशों के ठिकानों की जांच की गई। मोहबा बाजार चौक पर मोबाइल चेक प्वाइंट लगाकर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन तलाशी ली गई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कमिश्नरेट प्रणाली के तहत निर्णय लेने की प्रक्रिया तेज हुई है, जिससे मौके पर ही कार्रवाई संभव हो पा रही है। आने वाले दिनों में यह अभियान और व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। पुलिस का दावा है कि लगातार निगरानी और सख्ती से शहर में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जाएगा।
------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
