राजधानी रायपुर में डकैती की एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शहर के कैनाल रोड इलाके में स्कॉर्पियो वाहन में बैठकर एक घर को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने समय रहते घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से तलवार, लकड़ी के डंडे और हॉकी स्टिक जैसे हथियार भी बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई गुरुवार शाम करीब 5 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर कैनाल रोड पर की गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सूचना मिली थी कि कुछ युवक संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं और किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद टीम मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो (क्रमांक CG 23 J 6367) को रोककर तलाशी ली।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे डकैती की योजना बना रहे थे। उनकी रणनीति के तहत तीन लोग चिन्हित घर के अंदर घुसते, दो आरोपी बाहर रहकर निगरानी करते और एक व्यक्ति वाहन में बैठकर फरार होने की तैयारी करता। वारदात के बाद सभी आरोपी अलग-अलग दिशा में भागने की योजना बना चुके थे, ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके।
पुलिस ने वाहन की तलाशी के दौरान एक तलवार, चार लकड़ी के डंडे और एक हॉकी स्टिक जब्त की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं या नहीं, इसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इनके निशाने पर कौन-कौन से इलाके थे और क्या किसी संगठित गिरोह से इनका संबंध है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान टिकेश शेन्द्रे उर्फ बिल्ला (30), आलोक साहनी (23), नितेश साहनी (24), शुभम साहनी (19), इंद्र कुमार उर्फ सुमित निषाद (25) और कुंदन साहनी (26) के रूप में हुई है। सभी आरोपी रायपुर और आसपास के इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 310(4), 313 और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के आधार पर आगे और खुलासे हो सकते हैं।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। समय पर मिली सूचना से न केवल अपराध रोका जा सकता है, बल्कि लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकती है। रायपुर पुलिस ने इस कार्रवाई को शहर में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता बताया है।
------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
