- Hindi News
- देश विदेश
- महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि: पीएम मोदी, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने राज घाट पर अर्पित की श्रद...
महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि: पीएम मोदी, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने राज घाट पर अर्पित की श्रद्धांजलि
नेशनल न्यूज
राष्ट्रपिता के शहीदी दिवस पर राहुल गांधी ने कहा—“सत्ता की ताकत से बड़ी सत्य की शक्ति होती है”; राजघाट पर राजनेताओं और नागरिकों ने बापू को किया नमन
नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि आज पूरे देश में शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। दिल्ली के राज घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि राष्ट्रपिता का हमेशा स्वदेशी पर बल रहा, जो विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का आधारस्तंभ है। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।
राहुल गांधी ने भी पुण्यतिथि पर ट्वीट करते हुए कहा, “महात्मा गांधी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक सोच हैं। सत्ता की ताकत से बड़ी सत्य की शक्ति होती है। हिंसा व भय से बड़ा अहिंसा और साहस है। गांधी की यह सोच भारत की आत्मा में अमर है।” उन्होंने बापू को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रपिता को नमन किया। इसके अलावा शहीद दिवस के अवसर पर राजघाट पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि हर साल 30 जनवरी को मनाई जाती है। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने नई दिल्ली में उनकी हत्या कर दी थी। इस दिन को देशभर में शहीद दिवस के रूप में याद किया जाता है और राष्ट्रीय नेताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जाती है।
इस मौके पर राजघाट पर ली गई सात प्रमुख तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की गईं, जिनमें पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को बापू को नमन करते देखा जा सकता है।
इस वर्ष भी महात्मा गांधी के आदर्श—सत्य, अहिंसा और स्वदेशी—देशवासियों को प्रेरित करने का माध्यम बने। राजघाट पर श्रद्धांजलि देने वालों में युवा, नागरिक और सरकारी अधिकारी शामिल रहे, जिन्होंने गांधी जी के विचारों और शिक्षाओं को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
