दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के आईजी मुनव्वर खुर्शीद रायपुर पहुंचे और रेलवे सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी रूम, पार्सल ऑफिस, प्लेटफार्म 1 और 5 का दौरा किया और स्टाफ से वन-टू-वन बातचीत कर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन संबंधी सवाल पूछे।
आईजी ने यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण पर स्टाफ को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्लेटफार्म 5 पर दुर्ग-पुरी ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर बने यात्री प्रतिक्षालय का निरीक्षण भी किया। आईजी करीब 1.30 घंटे तक स्टेशन में मौजूद रहे, इस दौरान रेलवे सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी।