- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रीवा में पुलिसकर्मी ने पत्नी को पीटा, थाने में दर्ज हुई FIR
रीवा में पुलिसकर्मी ने पत्नी को पीटा, थाने में दर्ज हुई FIR
Rewa, MP

रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस विभाग में तैनात राजीव वर्मा ने अपनी पत्नी सावित्री बर्मन को डंडों से बेरहमी से पीटा।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि दीपावली के दिन पति ने उसे कमरे में बंद कर पीटा। विवाद का कारण था कि पत्नी मायके सतना जाने और पूजा का सामान मंगाने की जिद कर रही थी। नाराज पति ने पहले उसे जमकर मारा, फिर दिनभर कमरे में बंद रखा।
सावित्री ने बताया कि शादी 2016 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही पति दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहा। पहले भी मामला पन्ना के कुटुंब न्यायालय तक गया था, जहां समझौते के बाद पत्नी को रीवा लाया गया।
अब दीपावली के मौके पर हुई इस घटना के बाद पीड़िता ने बिछिया थाने में दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज कराया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि शिकायत पर राजीव वर्मा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।