- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- सरगुजा: बड़े बेटे ने पिता को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला, जमीन रजिस्ट्री विवाद
सरगुजा: बड़े बेटे ने पिता को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला, जमीन रजिस्ट्री विवाद
Surguja, CG
सरगुजा जिले के ग्राम गुतुरमा में एक परिवारिक विवाद ने मौत का रूप ले लिया। 80 वर्षीय रूपधर राम सतनामी की हत्या उनके बड़े बेटे नेतराम सतनामी ने कर दी।
पुलिस के अनुसार, विवाद की वजह पिता द्वारा जमीन की एक हिस्सेदारी अपनी छोटी बहू के नाम करने का निर्णय था।
जानकारी के मुताबिक, रूपधर राम सतनामी अपने छोटे बेटों और बहुओं के साथ गांव में रहते थे। उनका बड़ा बेटा नेतराम सतनामी बैकुंठपुर में नौकरी करता था और परिवार के साथ अलग रहता था। नेतराम का पुत्र भी पशु विभाग में कार्यरत है।
घटना की टाइमलाइन
-
8 नवंबर 2025: रूपधर राम सतनामी ने जमीन का एक हिस्सा अपनी छोटी बहू के नाम रजिस्ट्री किया।
-
10 नवंबर 2025: नेतराम बैकुंठपुर से अपने गृह ग्राम गुतुरमा आया।
-
शाम के समय, पिता और बड़े बेटे के बीच जमीन की रजिस्ट्री को लेकर विवाद हुआ।
विवाद हिंसक रूप ले लेता है
सोमवार (10 नवंबर) की शाम नेतराम ने अपने पिता पर गुस्से में डंडों से हमला किया। पुलिस के अनुसार, कई वारों के बाद रूपधर राम मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद आरोपी ने घर से बाइक लेकर भागने का प्रयास किया। लेकिन ग्राम सुर में बाइक दुर्घटना का शिकार हो गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस देर शाम मौके पर पहुंची। रूपधर राम का शव घर के बाहर सड़क पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और 11 नवंबर को पोस्टमॉर्टम कराने का निर्णय लिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
परिवार और जमीन का विवाद
सूत्रों के अनुसार, रूपधर राम ने जमीन की रजिस्ट्री अपने छोटे बेटे के परिवार और बहुओं के साथ रहने के आधार पर अपनी छोटी बहू के नाम कर दी थी। बड़े बेटे नेतराम को यह निर्णय नागवार गुजरा और इसी नाराजगी ने हत्या की ओर धकेल दिया।
पुलिस की चेतावनी
थाना प्रभारी ने कहा कि घरेलू विवादों में हिंसा से बचना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि विवाद के समय आपसी बातचीत और कानूनी रास्ता अपनाएं, ताकि ऐसी दुखद घटनाएं दोबारा न हों।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
