- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- महासमुंद में 60 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, ओडिशा से यूपी ले जा रहे थे
महासमुंद में 60 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, ओडिशा से यूपी ले जा रहे थे
Mahasamund, CG
ANTF और बसना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मादक खेप जब्त, कुल कीमत 22 लाख रुपए आंकी गई
छत्तीसगढ़ में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और थाना बसना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी मादक पदार्थ की खेप बरामद की गई। ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जा रहे दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास कुल 60 किलो गांजा था।
मामला और बरामदगी
जानकारी के अनुसार, 10 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से अवैध गांजा ले जाने वाला ट्रक महासमुंद मार्ग से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने महासमुंद जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी की।
पलसापाली बैरियर पर ओडिशा नंबर का आयशर ट्रक (UP 72 BT 3907) संदिग्ध प्रतीत हुआ। पुलिस ने ट्रक को घेराबंदी कर रोक लिया और तलाशी ली।
तलाशी के दौरान ट्रक के तिरपाल के नीचे छिपाए गए तीन बोरों में कुल 60 किलो गांजा बरामद हुआ।
आरोपी और पूछताछ
ट्रक में मौजूद दो आरोपियों ने अपना नाम सद्दाम हुसैन (34) और कियामुद्दीन (26) बताया। दोनों उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के निवासी हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ओडिशा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश में बेचने जा रहे थे।
जब्ती की कुल कीमत
बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए है। इसके अलावा परिवहन में प्रयुक्त आयशर ट्रक और दो मोबाइल जब्त किए गए, जिनकी कीमत मिलाकर कुल 22 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत गिरफ्तार किया। उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
अधिकारियों का बयान
ANTF और बसना पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की नाकाबंदी और सतर्कता से अवैध मादक कारोबार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
