- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- CM साय की अध्यक्षता में तीन दिवसीय कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस शुरू
CM साय की अध्यक्षता में तीन दिवसीय कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस शुरू
Raipur,C.G
1.jpg)
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सुधार और जनसेवा को मजबूत करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश भर के सभी कलेक्टर, संभागायुक्त और विभागीय सचिव शामिल हैं।
बैठक का उद्देश्य
मुख्यमंत्री साय ने बैठक में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, जनसेवा की गुणवत्ता और सुशासन की समीक्षा करने पर जोर दिया। इसके अलावा राज्य की रजत जयंती समारोह की तैयारियों और कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की जाएगी।
13 अक्टूबर: कानून-व्यवस्था पर विशेष ध्यान
13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कलेक्टर्स और पुलिस कप्तानों के साथ कानून-व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन की बैठक लेंगे। वहीं डीएफओ और कलेक्टर्स के बीच वन नीति, पर्यावरण संरक्षण और आदिवासी कल्याण से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
14 अक्टूबर: गुड गवर्नेंस समिट
तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन 14 अक्टूबर को गुड गवर्नेंस समिट से होगा। सम्मेलन में शासन में पारदर्शिता, प्रशासनिक दक्षता और नीतिगत सुधार पर विचार-विमर्श किया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारी और नीति निर्माता राज्य में सुशासन को और सुदृढ़ करने के उपायों पर चर्चा करेंगे।
सीएम साय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ सिर्फ कागजों पर नहीं बल्कि जनता तक सही तरीके से पहुंचे।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!