- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- तेज रफ्तार बाइक हादसे में युवक की मौत, रामानुजगंज हाईवे पर फिसलन बनी जानलेवा
तेज रफ्तार बाइक हादसे में युवक की मौत, रामानुजगंज हाईवे पर फिसलन बनी जानलेवा
Balrampur, CG

रामानुजगंज क्षेत्र के नेशनल हाईवे-343 पर शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा उस वक्त हुआ जब युवक बारिश के कारण फिसलन भरी सड़क पर बाइक चलाते हुए अनियंत्रित हो गया और गिर पड़ा। घटना चोर पहरी के पास हुई, जहां सड़क गीली होने के चलते बाइक फिसल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक काफी तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था। बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ और फिसलन थी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम किया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। आसपास के थानों और गुमशुदगी रिपोर्ट्स की जांच कर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को युवक की पहचान के बारे में जानकारी हो तो नजदीकी थाने में संपर्क करें।