- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर समेत कई जिलों में आज बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना
रायपुर समेत कई जिलों में आज बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना
RAIPUR, CG

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने आज फिर भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। राजधानी रायपुर में भी दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
बलरामपुर में सबसे ज्यादा बारिश
राज्य के कई हिस्सों में हुई बारिश में बलरामपुर जिले का कुसुमी क्षेत्र सबसे आगे रहा, जहाँ 200 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। प्रदेश के सभी संभागों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है।
कैसे बने हैं मौसम के हालात?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़ और झारखंड सीमा पर बना अवदाब (Low Pressure Area) अभी भी सक्रिय है। यह सिस्टम धीरे-धीरे पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इसके अलावा, मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough) भी राज्य के ऊपर से होकर गुजर रही है, जिससे वर्षा की गतिविधियों में तेजी बनी हुई है।
बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे बारिश और बिजली के दौरान खुले स्थानों से दूर रहें और सुरक्षा बरतें।
रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी रहेगी। दिन का तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। लोगों को उमस से राहत मिलने की उम्मीद है।