इंदौर में अफ्रीकी महिला 31 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार

Indore, MP

इंदौर में मंगलवार को नारकोटिक्स विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अफ्रीकी महिला को 31.85 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया।

शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला स्टूडेंट वीजा पर भारत आई थी और मुंबई के नालासोपारा में रहती थी। वह बस से मुंबई से इंदौर कोकीन की सप्लाई करने पहुंची थी। मामले को पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि यह शहर में सक्रिय ड्रग नेटवर्क का एक और महत्वपूर्ण खुलासा है।

नारकोटिक्स विभाग के डीआईजी महेशचंद्र जैन ने बताया कि टीम को मंगलवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेसिडेंसी क्षेत्र में एक विदेशी महिला ड्रग सप्लाई के इरादे से आने वाली है। सूचना की पुष्टि के बाद निरीक्षक राधा जामोद के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी कर संदिग्ध महिला को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 31.85 ग्राम उच्च गुणवत्ता की कोकीन मिली, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।

महिला की पहचान लिंडा, निवासी वेस्ट अफ्रीका के रूप में हुई है। पासपोर्ट की जांच में उसका वीजा स्टेटस स्टूडेंट वीजा पाया गया। अधिकारियों के अनुसार, महिला गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है। उसके मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है, ताकि उससे जुड़े संपर्क, चैट, लोकेशन और पेमेंट डिटेल्स की जांच की जा सके। विभाग का मानना है कि जांच से ड्रग सप्लाई चेन में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान हो सकती है।

नारकोटिक्स विभाग की शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि महिला मुंबई से बस द्वारा इंदौर आई थी। इससे संदेह गहरा गया है कि वह पहले भी इसी मार्ग से ड्रग सप्लाई कर चुकी हो सकती है। विभाग की टीम ने उसके फोन में मिले रिकॉर्ड, कॉल लॉग और संभावित वित्तीय लेन-देन की जानकारी एकत्र करना शुरू कर दिया है।

कार्रवाई के बाद रात 10:26 बजे उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया। अभियान का नेतृत्व निरीक्षक राधा जामोद ने किया, जबकि टीम में निरीक्षक हरीश सोलंकी, उपनिरीक्षक सीमा मिमरोट, आरक्षक ओमप्रकाश राठौर, प्रदीप पाल, रजनीश पांडे, रवि कदम और महिला आरक्षक स्मिता राठौर व नेहा तिवारी शामिल थीं।

नारकोटिक्स विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि इंदौर में ड्रग की इस खेप का अंतिम उपभोक्ता कौन था और इसके पीछे कौन सा गिरोह सक्रिय है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कई और अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

यह मामला राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों में भी चर्चा का विषय बन सकता है, क्योंकि इसमें विदेशी नागरिक की संलिप्तता और ड्रग नेटवर्क की जटिलता साफ झलकती है। इंदौर पुलिस इसे शहर में ड्रग तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान की महत्वपूर्ण सफलता मान रही है।

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

शिवपुरी में 45 किमी लंबी चुनरी यात्रा: चिन्नौदी से कदवाया तक श्रद्धा और एकता का जनसैलाब

टाप न्यूज

शिवपुरी में 45 किमी लंबी चुनरी यात्रा: चिन्नौदी से कदवाया तक श्रद्धा और एकता का जनसैलाब

चौदस माता बीजासेन के प्रति आस्था व्यक्त करने निकली यात्रा में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की बड़ी भागीदारी; गांव की...
मध्य प्रदेश 
शिवपुरी में 45 किमी लंबी चुनरी यात्रा: चिन्नौदी से कदवाया तक श्रद्धा और एकता का जनसैलाब

मंडला में करंट से किसान दंपती की दर्दनाक मौत: थावर नदी में मोटर हटाते समय हादसा, पति को बचाने दौड़ी पत्नी भी गई चपेट में

मंडला जिले के पिंडरई चौकी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में किसान दंपती की मौत हो गई। थावर...
मध्य प्रदेश 
मंडला में करंट से किसान दंपती की दर्दनाक मौत: थावर नदी में मोटर हटाते समय हादसा, पति को बचाने दौड़ी पत्नी भी गई चपेट में

120 बहादुर’ रिव्यू: फ़रहान अख्तर की दमदार अदाकारी और 1962 रेज़ांग ला के वीरों को समर्पित साहस की गूंजती दास्तान

मानवीय भावनाओं, युद्ध की वास्तविकता और सैनिकों के अदम्य साहस को संवेदनशील निर्देशन में पिरोती है यह फिल्म
बालीवुड 
120 बहादुर’ रिव्यू: फ़रहान अख्तर की दमदार अदाकारी और 1962 रेज़ांग ला के वीरों को समर्पित साहस की गूंजती दास्तान

छत्तीसगढ़ में CM विष्णु देव साय बोले—वनवासियों की आय बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता; लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने संभाला पदभार

रायपुर में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा—वैल्यू एडिशन और बेहतर मूल्य से बदलेगा वनांचल का आर्थिक भविष्य...
छत्तीसगढ़  रायपुर 
छत्तीसगढ़ में CM विष्णु देव साय बोले—वनवासियों की आय बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता; लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने संभाला पदभार

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software