- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मंडला में करंट से किसान दंपती की दर्दनाक मौत: थावर नदी में मोटर हटाते समय हादसा, पति को बचाने दौड़ी
मंडला में करंट से किसान दंपती की दर्दनाक मौत: थावर नदी में मोटर हटाते समय हादसा, पति को बचाने दौड़ी पत्नी भी गई चपेट में
Mandla, MP
मंडला जिले के पिंडरई चौकी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में किसान दंपती की मौत हो गई। थावर नदी में पानी की मोटर निकालते समय तकनीकी खराबी के कारण करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आकर पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल बन गया है।
मोटर निकालते समय अचानक फैला करंट
जानकारी के अनुसार, ग्राम अतरिया निवासी किसान राधे कुलस्ते (36) थावर नदी में उतरकर पानी की मोटर निकाल रहे थे। इसी दौरान मोटर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई और पानी में तेज करंट फैल गया। राधे कुलस्ते उसकी चपेट में आकर मौके पर ही गिर पड़े।
पति को बचाने दौड़ी पत्नी भी चपेट में
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पति को झटपटाहट में देख सीमा कुलस्ते (30) उन्हें बचाने के लिए दौड़ीं, लेकिन जैसे ही वे पानी के पास पहुंचीं, करंट की चपेट में आकर वहीं गिर पड़ीं। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में जुटी, शव भेजे गए पोस्टमॉर्टम
सूचना पर पिंडरई चौकी प्रभारी राजकुमार हिरकने पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पंचनामा तैयार करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नैनपुर अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस अब मोटर में खराबी कैसे आई और करंट फैलने के कारणों की जांच कर रही है।
दंपती की अचानक मौत से गांव अतरिया में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने इस घटना को बेहद हृदयविदारक बताते हुए परिवार को आर्थिक सहायता की मांग भी उठाई है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
