- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- खरगोन में जुआं पकड़ा: 9 गिरफ्तार, 7.56 लाख का माल जब्त
खरगोन में जुआं पकड़ा: 9 गिरफ्तार, 7.56 लाख का माल जब्त
Khargone, MP
पीपरी तालाब क्षेत्र में रात में दबिश; 12 बाइक और 1.06 लाख नकद बरामद, दो मुख्य आरोपी फरार
खरगोन पुलिस ने मंगलवार देर रात पीपरी तालाब क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे नौ लोगों को गिरफ्तार किया। दबिश के दौरान पुलिस ने कुल 7.56 लाख रुपये का माल जब्त किया, जिसमें 12 मोटरसाइकिलें और 1 लाख 6 हजार 600 रुपये नकद शामिल हैं। कार्रवाई के समय दो मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
सूचना मिलने पर अहीरखेड़ा और गोगांवा थानों की संयुक्त टीम ने रात में पीपरी तालाब क्षेत्र में घेराबंदी कर छापेमारी की। टीम को मौके पर ताश के पत्तों से जुआ खेले जाने की पुष्टि मिली और आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कृष्णा निहाले, विमल निहाले और प्रभु निहाले (पीपरी), अमजद मंसूरी (खरगोन), लखन चौहान (भगवानपुरा), अमीन हबीब (सनावद), सुरेश राठौर (जामन्या), पुष्पेंद्र बड़ोले (गोगांवा) और लोकेश वर्मा (उमरिया) शामिल हैं। जांच के दौरान उनके पास से नकद राशि, ताश के पत्ते और लगभग 6.50 लाख रुपये कीमत की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
अहीरखेड़ा चौकी प्रभारी भोजराज परमार ने बताया कि मुख्य आरोपी राजेश और गोलू कार्रवाई के दौरान भागने में सफल हुए। दोनों पर पुलिस की निगरानी बढ़ाई गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगाई गई है।
सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह क्षेत्र पहले भी अवैध जुआ गतिविधियों के लिए चिन्हित रहा है, इसलिए ऐसे इलाकों में निगरानी और सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
यह मामला स्थानीय पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी के रूप में भी सामने आया है, और कई हिन्दी न्यूज़ पोर्टल इसे आज की ट्रेंडिंग न्यूज इंडिया में स्थान दे रहे हैं।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
