- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा: पानी में डूबने से पांच लोगों की मौत, गांवों में पसरा मातम
मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा: पानी में डूबने से पांच लोगों की मौत, गांवों में पसरा मातम
Satna

मध्यप्रदेश के सतना और बालाघाट जिलों से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां अलग-अलग घटनाओं में पानी में डूबने से पांच लोगों की जान चली गई। इन हादसों ने स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
सतना: बांध में नहाते समय तीन बच्चों की डूबने से मौत
सतना जिले के धारकुण्डी थाना क्षेत्र स्थित अमुआ बांध में नहाने गए तीन मासूम बच्चे गहरे पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों बच्चों के शव बाहर निकाले गए। मृतक बच्चे कदैला गांव के निवासी थे। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बालाघाट: मवेशी को पानी पिलाते समय हुआ हादसा, बचाने गए व्यक्ति की भी मौत
बालाघाट जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र के खमरिया गांव में भी दर्दनाक घटना घटी। यहां 8 वर्षीय कार्तिक तालाब में मवेशी को पानी पिलाने गया था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा। कार्तिक को बचाने के लिए 55 वर्षीय बसंतराव शरणागत तालाब में कूदे, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़ित परिवारों में मातम
इन हादसों के बाद दोनों जिलों में मातम का माहौल है। परिजनों का विलाप हर किसी का दिल दहला रहा है। पुलिस प्रशासन ने हादसों की जांच शुरू कर दी है और ग्रामीणों से अपील की है कि बरसात के मौसम में जलाशयों और तालाबों के आसपास विशेष सावधानी बरती जाए।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।