- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सौंपे नियुक्ति पत्र, युवाओं में दिखा उत्साह
ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सौंपे नियुक्ति पत्र, युवाओं में दिखा उत्साह
Gwalior
.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शनिवार को देशभर में 'रोजगार मेले' के 15वें संस्करण का आयोजन हुआ। इस दौरान केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया और नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में रोजगार के नए अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि नई नियुक्तियां भारत के भविष्य को और भी सशक्त बनाएंगी।
युवाओं में खुशी की लहर
नियुक्ति पत्र पाने के बाद युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। छत्तीसगढ़ की रहने वाली एक युवती ने बताया कि उन्हें डाक विभाग में ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम) के पद पर नियुक्ति मिली है और इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। वहीं हरियाणा के विकास ने बताया कि उन्हें भी इंडियन पोस्ट ऑफिस में बीपीएम पद पर नौकरी मिली है और वे पूरे समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कानपुर की अर्चिता शुक्ला ने कहा कि उन्हें सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में हवलदार के पद पर नियुक्त किया गया है, जिससे उन्हें देश की सेवा करने का गौरव मिलेगा। सभी चयनित युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के प्रति आभार जताया और देश के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।
रोजगार के बढ़ते अवसर
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर मजबूत हो रहा है और युवाओं के लिए निरंतर रोजगार के नए द्वार खुल रहे हैं। सरकार का लक्ष्य देश के प्रत्येक युवा को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।"
देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेले ने युवाओं के सपनों को एक नई उड़ान दी है और भारत को आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदमों से आगे बढ़ाया है।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।