- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- पानी और खून साथ बहे, यह स्वीकार नहीं', CM साय से मुलाकात के बाद पाकिस्तान पर बोले मनोज तिवारी
पानी और खून साथ बहे, यह स्वीकार नहीं', CM साय से मुलाकात के बाद पाकिस्तान पर बोले मनोज तिवारी
Raipur, cg

छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कड़ा आक्रोश जताया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए तिवारी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "हमारा पानी और हमारा खून एक साथ बहे, यह अब स्वीकार नहीं किया जाएगा। भारत अब शब्दों से नहीं, ठोस कार्रवाई से जवाब देगा।"
भारत ने उठाए सख्त कदम
मनोज तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले ले चुकी है। भारत ने पाकिस्तान के साथ आर्थिक संबंधों पर रोक लगाने के साथ सिंधु जल समझौते को भी रोकने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अब वक्त गीदड़ धमकियों का नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई का है। भारत सरकार की अगली प्रतिक्रिया पूरी दुनिया देखेगी।
आतंकी हमले पर गहरा दुख
सांसद तिवारी ने पहलगाम हमले को 'हृदय विदारक' बताया और कहा कि यह हमला उन ताकतों की करतूत है, जिन्हें जम्मू-कश्मीर में लौटती शांति और विकास रास नहीं आ रही। उन्होंने बताया कि वे हाल ही में 15 अप्रैल को पहलगाम में थे और वहां की प्रगति से प्रभावित हुए थे। तिवारी ने कहा कि अब आतंकवादियों के खिलाफ भारत सरकार की नीति स्पष्ट है – पहचान कर मुंहतोड़ जवाब देना।
देशभर में विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हमले के बाद से देशभर में गुस्से का माहौल है। कई शहरों में कैंडल मार्च और विरोध-प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं। व्यापारी संगठनों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर हमले के खिलाफ नाराजगी जताई है।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।