- Hindi News
- बिजनेस
- यूनियन बैंक ने FD ब्याज दरों में की कटौती, 1 साल की FD पर मिलेगा 6.75% ब्याज
यूनियन बैंक ने FD ब्याज दरों में की कटौती, 1 साल की FD पर मिलेगा 6.75% ब्याज
Business

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में कटौती की है। इस बदलाव के बाद, अब बैंक में FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 3.50% से लेकर 7.15% तक का सालाना ब्याज मिलेगा। यह बदलाव उन FD पर लागू होगा, जिनका आकार 3 करोड़ रुपये से कम है। RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद, अन्य बैंकों की तरह यूनियन बैंक ने भी अपने FD की ब्याज दरों में कटौती की है।
SBI ने भी किया ब्याज दरों में बदलाव
हाल ही में, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में 0.20% तक की कटौती की है। अब SBI में 1 साल की FD पर 6.70% ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा, केनरा बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे अन्य बैंकों ने भी FD पर ब्याज दरों में कटौती की है।
FD करते समय ध्यान रखने योग्य 3 महत्वपूर्ण बातें
-
सही टेन्योर चुनें:
FD में निवेश करने से पहले उसकी अवधि (टेन्योर) का चयन बेहद महत्वपूर्ण है। यदि आप FD को मेच्योरिटी से पहले निकालते हैं, तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। FD को समय से पहले तोड़ने पर 1% तक की पेनल्टी लग सकती है, जिससे ब्याज में कमी हो सकती है। -
पूरा पैसा एक ही FD में न लगाएं:
यदि आप एक ही बैंक में 10 लाख रुपये की FD करने की सोच रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप इसे अलग-अलग बैंकों में छोटी-छोटी FD में निवेश करें। इससे यदि आपको बीच में पैसों की जरूरत पड़े, तो आप अपनी FD को समय से पहले निकाल सकते हैं, और बाकी की FD सुरक्षित रहेंगी। -
5 साल की FD पर टैक्स छूट:
5 साल की FD को टैक्स सेविंग्स FD कहा जाता है, जिसमें निवेश करने पर आप अपनी कुल आय से 1.5 लाख रुपये तक की कटौती का दावा कर सकते हैं। इसे इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत किया जा सकता है, जिससे आपको टैक्स में राहत मिल सकती है।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।