- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रायसेन में जेल वारंट कटते ही नगर परिषद और मंडल अध्यक्ष हुए बेहोश, जिला अस्पताल में भर्ती
रायसेन में जेल वारंट कटते ही नगर परिषद और मंडल अध्यक्ष हुए बेहोश, जिला अस्पताल में भर्ती
Neemuch, MP
.jpg)
गैरतगंज नगर परिषद के अध्यक्ष जिनेश जैन और मंडल अध्यक्ष संजय जैन जेल वारंट कटते ही बेहोश हो गए।
दोनों को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है और अब दोनों खतरे से बाहर हैं।
मामला 15 जून का है, जब गैरतगंज बीएमओ डॉ. अनिष्ट लाल ने ड्यूटी के दौरान जिनेश जैन का फोन नहीं उठाया। इस पर दोनों नेता सिविल अस्पताल पहुंचे और ड्यूटी के दौरान डॉक्टर से मारपीट कर दी। इसके बाद डॉक्टर की शिकायत पर गैरतगंज थाने में मामला दर्ज किया गया।
आज न्यायालय में पेश होने के दौरान दोनों नेताओं के जेल वारंट कटते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई, और वे बेहोश हो गए। मामले में दोनों पर धारा 121/3, 296, 351/3, 3/5, 3/4 और 132 के तहत कार्रवाई दर्ज है।
रायसेन जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर आकाश चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों नेताओं की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और वे अब खतरे से बाहर हैं।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!