- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर में सड़क हादसा: बेटे के सामने पिता की मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर; 20 फीट दूर जा गिरे
इंदौर में सड़क हादसा: बेटे के सामने पिता की मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर; 20 फीट दूर जा गिरे
Digital Desk
इंदौर के लसूडिया इलाके में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में 10 साल के बच्चे के सामने उसके पिता की मौत हो गई। रात करीब 8 बजे पिता-पुत्र टहलने निकले थे। बायपास पर सड़क किनारे बाइक खड़ी करने के बाद पिता सामान लेने के लिए सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
लसूडिया पुलिस के अनुसार, ओमेक्स सिटी निवासी राजेश झोपटे (32) को शेरेटान होटल के पास तेज रफ्तार कार ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि वे करीब 20 फीट दूर जाकर गिरे। हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित फरार हो गया।
घटना के समय राजेश का बेटा आकाश सड़क के दूसरी ओर बाइक पर बैठा पूरी घटना देख रहा था। हादसे के बाद बच्चा सदमे में पहुँच गया और परिजन बताते हैं कि वह किसी से बात भी नहीं कर पा रहा।
एक ऑटो चालक ने तुरंत मदद की और कुछ ही देर में पुलिस की एफआरवी वैन मौके पर पहुँच गई। राजेश को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। राजेश मिस्त्री का काम करते थे। उनके तीन बच्चे और तीन भाई हैं। परिवार मूल रूप से खरगोन जिले के बेडिया गाँव का रहने वाला है।
उधर, बाणगंगा क्षेत्र में भी देर रात एक अन्य दुर्घटना में बरदरी निवासी धीरज (29) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर घायल धीरज को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस दोनों मामलों में वाहन और चालकों की तलाश कर रही है।
