- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- झाबुआ में ट्रक हादसा: परिवार पर टूटा कहर, पति-पत्नी और बेटी की मौत
झाबुआ में ट्रक हादसा: परिवार पर टूटा कहर, पति-पत्नी और बेटी की मौत
Jhabua, MP
.jpg)
शनिवार तड़के झाबुआ जिले के फतीपुरा गांव में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। रेत से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक काबू खो बैठा और सड़क किनारे बने कच्चे मकान में जा घुसा।
मकान के भीतर सो रहे देसिंग पिता नूरा मेड़ा (27), उनकी पत्नी रमिला (25) और बेटी आरोही (6) मलबे में दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
कंट्रोल खोते ही मकान में घुसा ट्रक
जानकारी के अनुसार ट्रक छोटा उदयपुर से राजगढ़ होते हुए झिरी गांव की तरफ जा रहा था। चोरण माता घाट के पास उतराई में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और यह मकान में घुस गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों ने शुरू किया रेस्क्यू
सुबह लगभग 4:30 बजे हुए इस हादसे की खबर गांववालों को तब लगी जब राहगीरों ने मलबे में दबे घर को देखा। ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। तीन घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया।
अवैध रेत परिवहन पर फिर सवाल
गौरतलब है कि एक माह पहले अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रक ने कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को भी टक्कर मारी थी। लगातार हो रही घटनाओं ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रशासन अलर्ट
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे। ट्रक को हटाने के लिए पोकलेन मशीन मंगवाई गई। कलेक्टर नेहा मीना ने भी मामले की जानकारी लेकर अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V