- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- MP में ऑयल टैंक सफाई के दौरान हादसा: तीन मजदूरों की मौत, कंपनी पर लापरवाही का आरोप; मजिस्ट्रियल जांच...
MP में ऑयल टैंक सफाई के दौरान हादसा: तीन मजदूरों की मौत, कंपनी पर लापरवाही का आरोप; मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
Pithampur, MP

मध्यप्रदेश के पीथमपुर जिले में प्राइवेट ऑयल कंपनी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहाँ एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों में सुनील (35), दीपक (30), और जगदीश शामिल हैं।
घटना को छह घंटे तक कंपनी प्रबंधन ने छुपाए रखा और पुलिस को बिना सूचना दिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में तीनों को इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हेल्थ एंड सेफ्टी विभाग की डायरेक्टर नमिता तिवारी ने बताया कि कंपनी बिना सुरक्षा इंतजाम के जले हुए ऑयल टैंक की सफाई करवा रही थी। पहले एक मजदूर टैंक में गया, बेहोश हो गया। उसके बाद दूसरा और फिर तीसरा मजदूर उसे बचाने के लिए टैंक में उतरा, लेकिन सभी दम तोड़ गए। एक चौथा मजदूर भी टैंक में गया लेकिन उसे बाहर खड़े लोगों ने समय रहते बचा लिया।
कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। पीथमपुर एसडीएम को जांच सौंपी गई है। साथ ही कारखाना प्रबंधन पर कंपनी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मजदूर संगठन ने मृतक मजदूरों के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। अखिल भारतीय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष हेमंत हिरोले ने बताया कि ऐसी घटनाएं कारखानों में सुरक्षा इंतजाम की भारी कमी का प्रमाण हैं।
घटना के विरोध में मजदूर संगठनों ने कंपनी के गेट पर प्रदर्शन का ऐलान किया है। प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए फैक्ट्री के आस-पास पुलिस तैनात कर दी है। आंसू गैस छोड़ने वाली गन भी मंगाई गई है।
यह दर्दनाक घटना मध्यप्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा मानकों पर उठते सवालों को और बढ़ा देती है।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!