- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- नेपाल में संसद में घुसे प्रदर्शनकारी, सेना की फायरिंग में 16 की मौत, 100 से अधिक घायल
नेपाल में संसद में घुसे प्रदर्शनकारी, सेना की फायरिंग में 16 की मौत, 100 से अधिक घायल
Jagran Desk
.jpg)
नेपाल में सरकार के खिलाफ हो रहे बड़े विरोध प्रदर्शन के बीच सोमवार को गंभीर हिंसा भड़क गई। युवा विरोधी प्रदर्शनकारी Gen-Z (18 से 30 वर्ष) की अगुआई में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ आवाज उठाते हुए संसद भवन परिसर में घुस गए।
इस संघर्ष में सेना ने फायरिंग की, जिससे कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक युवा घायल हो गए।
प्रदर्शनकारियों ने संसद के गेट नंबर 1 और 2 पर जबरन कब्जा कर लिया। इसके बाद राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री निवास और उपराष्ट्रपति आवास के आसपास कर्फ्यू लागू कर दिया गया। प्रशासन ने तोड़फोड़ करने वालों पर गोली चलाने के आदेश जारी कर दिए।
प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बावजूद गेट फांदकर संसद परिसर में प्रवेश किया। कई युवाओं ने सीधे संसद भवन के अंदर घुसने की कोशिश की। एक युवक तो संसद के गेट से छलांग भी लगा बैठा।
इससे पहले 3 सितंबर को नेपाल सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत कुल 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाया था। सरकार का कहना था कि इन प्लेटफॉर्म्स ने नेपाल के संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में समय पर पंजीकरण नहीं कराया। परिणामस्वरूप, देश में सोशल मीडिया के जरिए विरोध प्रदर्शन और असहमति की आवाजें तेज हो गईं।
यह नेपाल के इतिहास में पहली बार है जब संसद भवन के अंदर घुसपैठ की घटना सामने आई है। घटनास्थल पर तनाव अब भी बरकरार है। पूरे देश में सख्त सुरक्षा उपाय लागू कर दिए गए हैं।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!