- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बड़वारा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा: लोसपा कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम
बड़वारा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा: लोसपा कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम
Katni, MP

जिले की बड़वारा तहसील में सोमवार को लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी (लोसपा) के कार्यकर्ताओं ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने बड़वारा-बरही रोड के पास आमडी गांव में दोपहर 12 बजे चक्का जाम कर दिया।
लोसपा के जिला अध्यक्ष विंदेश्वरी पटेल ने बताया कि मनु नारला, रमा नारला और कान्हा नारला ने लगभग 20 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। यह जमीन ग्राम आमडी पटवारी हल्का नंबर 14 और ग्राम बनहरा पटवारी हल्का नंबर 13 में स्थित है।
कब्जा की गई जमीन में कोटवारी भूमि, छोटे झाड़ के जंगल और अन्य सरकारी संपत्तियां शामिल हैं। विशेष रूप से खसरा नंबर 446, 442, 443, 445, 449, 438, 629 और 382 पर अवैध कब्जा किया गया। इसके अलावा 'भूत बंगला' के आसपास करीब 3 एकड़ जमीन पर भी कब्जा करने का आरोप है।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि खसरा नंबर 447 और 446 पर स्थित निस्तार तालाब और जानवरों के पानी पीने की जगह पर कब्जा होने से पालतू और जंगली जानवरों के लिए पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है।
बड़वारा तहसीलदार ऋषि गौतम और थाना प्रभारी के.के. पटेल ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारी अवैध कब्जा हटाने और राजस्व विभाग की विशेष टीम गठित करने की मांग पर अड़े हैं। उनका कहना है कि टीम निष्पक्ष रूप से जमीन की पैमाइश करे और इसे कब्जा मुक्त कराए।
इस घटना से स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों में गंभीर चिंता पैदा हुई है, और मामले की पूरी तरह जांच के लिए राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को सक्रिय कर दिया गया है।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!