- Hindi News
- बिजनेस
- SBI यूजर्स के लिए जरूरी खबर! आज YONO व इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज रहेंगी बंद, ध्यान रखें लेनदेन की योज...
SBI यूजर्स के लिए जरूरी खबर! आज YONO व इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज रहेंगी बंद, ध्यान रखें लेनदेन की योजना
Business news
.jpg)
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आज 7 सितंबर 2025 को अपने इंटरनेट बैंकिंग और YONO से जुड़ी सेवाओं के अस्थायी बंद रहने की घोषणा की है।
एसबीआई ने बताया है कि निर्धारित मेंटेनेंस कार्य के चलते आज सुबह 1:20 बजे से दोपहर 2:20 बजे तक (भारतीय समयानुसार) करीब एक घंटे के लिए इंटरनेट बैंकिंग, YONO लाइट, YONO बिजनेस वेब, CINB, YONO बिजनेस मोबाइल ऐप और अन्य ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।
हालांकि, इस दौरान UPI लाइट और ATM सेवाएं चालू रहेंगी।
ग्राहकों से सलाह दी गई है कि वे अपने जरूरी ऑनलाइन लेन-देन की योजना पहले से बना लें ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
SBI की वेबसाइट पर यह स्पष्ट किया गया है कि यूपीआई लाइट का उपयोग छोटे मूल्य के लेनदेन के लिए किया जा सकता है। यूपीआई लाइट की लिमिट है:
✔ एक लेन-देन की अधिकतम राशि – 1,000 रुपए
✔ कुल दैनिक लेन-देन लिमिट – 10,000 रुपए
✔ खाते में अधिकतम उपलब्ध शेष राशि – 5,000 रुपए
इसमें ग्राहक बिना पिन के भी तेज़ी से पेमेंट कर सकते हैं।
एसबीआई एटीएम पर मिलने वाली सेवाएं आज पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगी। ग्राहकों के पास निम्नलिखित सुविधाएं आज भी उपलब्ध रहेंगी:
✅ ग्रीन पिन जनरेशन
✅ पिन चेंज
✅ बैलेंस इन्क्वायरी
✅ मिनी स्टेटमेंट
✅ क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान (वीजा)
एसबीआई ने स्पष्ट किया है कि यह कार्य आवश्यक मेंटेनेंस का हिस्सा है, ताकि बैंकिंग सेवा भविष्य में अधिक सुरक्षित और तेज़ बनी रहे।
ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे इस दौरान ऑनलाइन पेमेंट से बचें और जरूरी लेन-देन समय से पहले कर लें।
👉 अधिक जानकारी और सेवाओं के अपडेट के लिए ग्राहक SBI की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर विजिट कर सकते हैं।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!