- Hindi News
- देश विदेश
- बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाके में कांग्रेस सांसद तारिक अनवर का दौरा, बीजेपी ने किया हमला
बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाके में कांग्रेस सांसद तारिक अनवर का दौरा, बीजेपी ने किया हमला
Jagran Desk
.jpg)
बिहार के कटिहार जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में रविवार को कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने निरीक्षण दौरा किया।
इस दौरान मनिहारी और बरारी के गांवों के लोग सांसद को अपने कंधों पर बैठाकर ले जाते हुए नजर आए। इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा।
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सांसद तारिक अनवर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए किसी वीवीआईपी प्रोटोकॉल के मोड में हैं। उन्होंने कांग्रेस पर गरीबों और ग्रामीण जनता का अपमान करने तथा किसान विरोधी नीतियों का आरोप लगाया। पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस के नेताओं का वीवीआईपी रवैया ग्रामीण और बाढ़ प्रभावित जनता के लिए अपमानजनक है।
इसके अलावा शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी किसानों का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि एक किसान अपनी परेशानी बताने गया था, लेकिन खड़गे ने उसे अनसुना कर दिया। पूनावाला ने राहुल गांधी पर भी तंज कसा और कहा कि राहुल ‘छट्टी के मोड’ में चले गए हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी काम करने की मुद्रा में हैं।
इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में नया विवाद खड़ा कर दिया है। दोनों पार्टियों के बीच सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!