- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सीधी में मगरमच्छ ने घुसा रिहायशी इलाके में, ग्रामीणों ने डंडों से नदी की ओर भगाया
सीधी में मगरमच्छ ने घुसा रिहायशी इलाके में, ग्रामीणों ने डंडों से नदी की ओर भगाया
Sidhi, MP

सीधी जिले के सिहावल जनपद में सोमवार देर रात एक मगरमच्छ रिहायशी इलाके में घुस गया, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
यह वही मगरमच्छ बताया जा रहा है, जो कई दिनों से अमिलिया बाजार के पास स्थित तालाब में रहता था।
स्थानीय निवासी राम सिया गुप्ता ने बताया कि रात करीब 12 बजे उन्हें घर के बाहर आवाजें सुनाई दीं और देखा कि मगरमच्छ उनके घर के गेट तक पहुंच चुका था। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से डंडों और रोशनी के सहारे मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से नदी की ओर भगा दिया।
यह घटना ऐसे समय में हुई जब इलाके में हायर सेकेंडरी स्कूल और बालिका छात्रावास भी मौजूद हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में पिछले एक साल से करीब साढ़े तीन फीट लंबा मगरमच्छ रह रहा है। उन्होंने सोन घड़ियाल अभयारण्य की टीम को कई बार सूचना दी, लेकिन अब तक रेस्क्यू की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
वन विभाग के डीएफओ राजेश कन्ना टी ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसे मामलों में लोग सतर्क रहें और किसी भी स्थिति में तुरंत विभाग को सूचित करें। सोन नदी से नालों के रास्ते अक्सर मगर और घड़ियाल बस्ती की ओर आ जाते हैं, इसलिए स्थानीय लोगों की सतर्कता जरूरी है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!