- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर में NEET की तैयारी कर रहे छात्र की आत्महत्या, कमरे में मिला शव
इंदौर में NEET की तैयारी कर रहे छात्र की आत्महत्या, कमरे में मिला शव
भोपाल (म.प्र.)
दिनभर नहीं निकला बाहर, मकान मालिक की सूचना पर खुला मामला; मोबाइल जब्त कर जांच में जुटी पुलिस
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक चिंताजनक घटना सामने आई है, जहां नीट (NEET) की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र पूरे दिन अपने किराए के कमरे से बाहर नहीं निकला था। संदेह होने पर मकान मालिक ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा खुलवाया, जहां छात्र का शव फंदे पर लटका मिला।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान योगेश डाबर (20) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बड़वानी जिले का रहने वाला था और इंदौर के खंडवा नाका क्षेत्र में किराए के कमरे में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
कमरे से नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल की तलाशी के दौरान कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। कमरे में अध्ययन से जुड़ी किताबें, नोट्स और दैनिक उपयोग का सामान मिला है। आत्महत्या के पीछे के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
मोबाइल फोन जब्त, डिजिटल जांच की तैयारी
जांच के तहत योगेश का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है, जो फिलहाल लॉक स्थिति में है। पुलिस का कहना है कि तकनीकी प्रक्रिया पूरी कर मोबाइल डेटा की जांच की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना से पहले छात्र किन परिस्थितियों से गुजर रहा था या किसी तरह के मानसिक दबाव में था।
परिवार से एक दिन पहले हुई थी बातचीत
मृतक के पिता मूलचंद डाबर ने पुलिस को बताया कि योगेश से घटना से एक दिन पहले ही मोबाइल पर बात हुई थी। उस दौरान उसने किसी परेशानी या तनाव का जिक्र नहीं किया था। परिवार के अनुसार, योगेश पिछले दो वर्षों से इंदौर में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
घटना के समय अकेला था छात्र
योगेश जिस कमरे में रह रहा था, वहां उसके साथ एक अन्य छात्र भी रहता था, लेकिन वह कुछ दिनों पहले अपने गांव गया हुआ था। इस कारण घटना के समय योगेश कमरे में अकेला था। मकान मालिक ने बताया कि जब पूरा दिन दरवाजा नहीं खुला, तब संदेह के आधार पर पुलिस को सूचना दी गई।
पढ़ाई के दबाव की आशंका
पुलिस की प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि छात्र पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा के दबाव में हो सकता है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी।
घटना ने एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
-------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
