- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- जबलपुर में गांधीजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम, शहीद स्मारक में रैली और नाट्य प्रस्तुतियां...
जबलपुर में गांधीजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम, शहीद स्मारक में रैली और नाट्य प्रस्तुतियां
जबलपुर (म.प्र.)
सत्य और अहिंसा के संदेश के साथ छात्रों ने निकाली रैली, नाटकों के माध्यम से किया राष्ट्रपिता के संघर्ष का स्मरण
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में श्रद्धा और विचार के साथ एक व्यापक स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन हितकारिणी सभा और महाकौशल शहीद स्मारक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में गोल बाजार स्थित शहीद स्मारक परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य गांधीजी के विचारों, उनके संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह हितकारिणी महिला महाविद्यालय से शहीद स्मारक भवन तक निकाली गई जागरूकता रैली से हुई। रैली में स्कूली विद्यार्थियों, स्काउट-गाइड और एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर सत्य, अहिंसा, स्वदेशी और सामाजिक सद्भाव से जुड़े गांधीजी के विचार अंकित थे। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए शहीद स्मारक परिसर पहुंची, जहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
शहीद स्मारक परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में छात्रों द्वारा महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित लघु नाट्य प्रस्तुतियां दी गईं। इन नाटकों के माध्यम से दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने के बाद गांधीजी द्वारा छेड़े गए सत्याग्रह आंदोलनों, असहयोग आंदोलन, दांडी मार्च और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनके अहिंसक संघर्ष को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया। प्रस्तुति के दौरान दर्शकों ने बार-बार तालियों से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।
नाट्य कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत “तीन बंदरों” का प्रतीकात्मक दृश्य रहा, जिसमें “बुरा मत देखो, बुरा मत बोलो, बुरा मत सुनो” के संदेश के जरिए समाज में नैतिकता, संयम और आत्मनियंत्रण का महत्व रेखांकित किया गया।
हितकारिणी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. निलेश पांडे ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में न केवल इतिहास के प्रति रुचि बढ़ती है, बल्कि वे गांधीजी के मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित होते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सिहोरा के पूर्व विधायक नित्यनिरंजन खाम्परिया ने कहा कि महात्मा गांधी को केवल माल्यार्पण और स्मरण तक सीमित करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सत्य, अहिंसा और नैतिक साहस के सिद्धांतों को व्यवहार में उतारना ही गांधीजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबू विश्वमोहन तथा विशिष्ट अतिथि मदन तिवारी उपस्थित रहे। इनके अलावा शहर के गणमान्य नागरिक, शिक्षक, समाजसेवी, छात्र-छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए। आयोजन के माध्यम से यह संदेश स्पष्ट किया गया कि आज के समय में भी गांधीजी के विचार पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी के रूप में उतने ही प्रासंगिक हैं।
-----
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
