- Hindi News
- बालीवुड
- मल्हार पाटेकर ने साझा कीं अजित पवार के साथ पारिवारिक मुलाकात की तस्वीरें, पुराने रिश्तों की झलक आई स...
मल्हार पाटेकर ने साझा कीं अजित पवार के साथ पारिवारिक मुलाकात की तस्वीरें, पुराने रिश्तों की झलक आई सामने
बालीवुड न्यूज़
नाना पाटेकर के डोंजे स्थित फार्महाउस पर निजी मुलाकात की यादें सोशल मीडिया पर साझा, राजनीतिक और पारिवारिक संबंधों पर चर्चा
महाराष्ट्र की राजनीति और सिनेमा जगत से जुड़ी एक भावनात्मक झलक गुरुवार को सामने आई, जब अभिनेता नाना पाटेकर के बेटे मल्हार पाटेकर ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों के जरिए मल्हार ने पाटेकर और पवार परिवार के बीच वर्षों पुराने व्यक्तिगत रिश्तों को याद किया।
मल्हार पाटेकर द्वारा साझा की गई तस्वीरें पुणे के पास डोंजे इलाके में स्थित नाना पाटेकर के फार्महाउस की बताई जा रही हैं। तस्वीरों में अजित पवार, नाना पाटेकर और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सहज और अनौपचारिक माहौल में नजर आ रहे हैं। बताया गया कि यह मुलाकात पूरी तरह निजी थी, जहां अजित पवार फार्महाउस पर लंच के लिए पहुंचे थे और परिवार के साथ समय बिताया था।
सोशल मीडिया पोस्ट में मल्हार पाटेकर ने लिखा कि अजित पवार उनके परिवार के बेहद करीबी रहे हैं। उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि पवार परिवार और पाटेकर परिवार के संबंध केवल औपचारिक नहीं, बल्कि आपसी सम्मान और विश्वास पर आधारित रहे हैं। मल्हार ने यह भी साझा किया कि ऐसे पल सार्वजनिक मंचों से दूर, निजी जीवन की सादगी को दर्शाते हैं।
राजनीतिक व्यस्तताओं के बावजूद अजित पवार का नाना पाटेकर के फार्महाउस पर आना-जाना अक्सर होता रहा है। सूत्रों के अनुसार, इन मुलाकातों के दौरान राजनीति से इतर सामाजिक मुद्दों, खेती-किसानी और सार्वजनिक जीवन से जुड़े विषयों पर बातचीत होती थी। फार्महाउस का शांत वातावरण इन संवादों के लिए पसंदीदा स्थान माना जाता रहा है।
नाना पाटेकर भी कई अवसरों पर सार्वजनिक मंचों से अजित पवार की कार्यशैली की सराहना कर चुके हैं। उन्होंने पहले दिए गए बयानों में कहा था कि अजित पवार दिखावे से दूर रहकर काम करने वाले नेताओं में गिने जाते हैं और जिम्मेदारी के साथ फैसले लेते हैं। यही वजह है कि राजनीतिक मतभेदों से अलग, दोनों के बीच व्यक्तिगत सम्मान बना रहा।
मल्हार की पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। कई लोगों ने इसे राजनीति के औपचारिक दायरे से बाहर मानवीय रिश्तों की मिसाल बताया, वहीं कुछ यूजर्स ने सार्वजनिक जीवन में निजी संबंधों के महत्व पर भी टिप्पणी की।
यह पोस्ट ऐसे समय पर सामने आई है, जब महाराष्ट्र की राजनीति लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसे में यह तस्वीरें पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी के रूप में देखी जा रही हैं, जो यह दर्शाती हैं कि राजनीति और निजी जीवन के बीच संतुलन कैसे कायम रखा जा सकता है। आज की ताज़ा ख़बरें और भारत समाचार अपडेट के बीच यह मामला सोशल मीडिया ट्रेंडिंग न्यूज इंडिया में शामिल हो गया है।
-----
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
