- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- शहीद दिवस पर राजभवन में राष्ट्रपिता को नमन, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अर्पित की श्रद्धांजलि
शहीद दिवस पर राजभवन में राष्ट्रपिता को नमन, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अर्पित की श्रद्धांजलि
भोपाल (म.प्र.)
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन, लोकायुक्त सहित अधिकारियों ने किया शहीदों का स्मरण
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि और शहीद दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भोपाल स्थित राजभवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा।
राजभवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में लोकायुक्त जस्टिस सतेंद्र कुमार सिंह ने भी राष्ट्रपिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी सहित राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। पूरे वातावरण में सादगी और गंभीरता का भाव देखने को मिला।
शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी के जीवन, उनके सिद्धांतों और देश की स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष को याद किया गया। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने सत्य, अहिंसा और बलिदान के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल के अपर सचिव उमाशंकर भार्गव सहित लोकभवन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
राजभवन के अधिकारियों ने कहा कि शहीद दिवस न केवल स्मरण का दिन है, बल्कि यह आत्ममंथन का अवसर भी है, जब देशवासियों को उन आदर्शों को याद करना चाहिए, जिनके लिए राष्ट्रपिता और अन्य शहीदों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को गांधीजी के विचारों और देशभक्ति की भावना से जोड़ना रहा।
शहीद दिवस पर आयोजित यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम आज की ताज़ा ख़बरें और भारत समाचार अपडेट के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी के रूप में सामने आया, जिसमें राष्ट्रपिता के प्रति सम्मान और शहीदों के प्रति कृतज्ञता का भाव स्पष्ट रूप से झलका।
------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
