- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- MP : 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 4 इंच तक पानी गिरने की संभावना
MP : 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 4 इंच तक पानी गिरने की संभावना
BHOPAL, MP
26.jpeg)
मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सागर और चंबल संभाग समेत 23 जिलों में तेज बारिश के आसार जताए गए हैं। अनुमान है कि कहीं-कहीं ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश के बीचों-बीच से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन और सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन बारिश को तेज कर रहे हैं। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, शिवपुरी, सीहोर, सागर, विदिशा, सिवनी, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, नीमच, मंदसौर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
शनिवार को कई जिलों में झमाझम
शनिवार को इंदौर में तीन इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई। खरगोन में डेढ़ इंच और गुना में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। ग्वालियर, मंदसौर, हरदा, धार, रतलाम, पचमढ़ी और श्योपुर में भी रुक-रुककर बरसात हुई।
अब तक प्रदेश में 36.8 इंच बारिश हो चुकी है। सिर्फ 0.20 इंच पानी और गिरते ही इस सीजन का औसत कोटा पूरा हो जाएगा। पिछले वर्ष मानसून सीजन में औसत 44 इंच बारिश दर्ज की गई थी।