- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर: BJP संगठन की बड़ी बैठक, शिव प्रकाश-नितिन नबीन ले रहे क्लास
रायपुर: BJP संगठन की बड़ी बैठक, शिव प्रकाश-नितिन नबीन ले रहे क्लास
Raipur,C.G
.jpg)
छत्तीसगढ़ भाजपा की राजधानी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रविवार को संगठन की बड़ी बैठक शुरू हुई। इस बैठक का मकसद संगठनात्मक मजबूती और आगामी रणनीति तय करना है।
कौन-कौन मौजूद?
बैठक में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लता उसेंडी, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, संगठन महामंत्री पवन साय समेत तमाम बड़े नेता मौजूद हैं।
प्रदेशभर से 476 मंडल और 36 संगठन जिलों के अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी, मोर्चों के अध्यक्ष और प्रकोष्ठों के संयोजक भी इस कार्यशाला में शामिल हैं।
शिव-नितिन की क्लास
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन पदाधिकारियों को संगठन की दिशा, कार्यशैली और जिम्मेदारियों पर मार्गदर्शन दे रहे हैं। कार्यकर्ताओं को यह भी बताया जा रहा है कि कैसे सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाए।
पूरे दिन चलेगी बैठक
भाजपा नेताओं के मुताबिक यह बैठक पूरे दिन चलेगी। इसमें केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार और उन्हें अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की रणनीति पर चर्चा होगी।
सदस्यता और संगठन का विस्तार
भाजपा ने हाल ही में 60 लाख नए सदस्य बनाए हैं। पहले प्रदेश में 405 मंडल थे, जिन्हें बढ़ाकर 476 मंडल कर दिया गया है। इसी तरह 36 संगठन जिलों का गठन किया गया है।
नए चेहरों को जिम्मेदारी
इस बार कई जिलों और मंडलों में नए चेहरों को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। केवल रायपुर ग्रामीण में पुराने अध्यक्ष को दोबारा मौका मिला है।
संगठनात्मक मजबूती पर फोकस
पार्टी का मानना है कि यह बैठक आगामी चुनावी रणनीति और संगठन की जड़ों को और मजबूत करने के लिए अहम है। राष्ट्रीय स्तर से आए नेता कार्यकर्ताओं को संगठन की बारीकियां समझा रहे हैं, ताकि आने वाले चुनावी कार्यक्रमों में संगठन और सरकार दोनों का तालमेल दिखे।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V