- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट: मालिक–पत्नी समेत 4 की मौत, कई घायल
लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट: मालिक–पत्नी समेत 4 की मौत, कई घायल
Jagran Desk
.jpg)
रविवार दोपहर लखनऊ के बेहटा गांव में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। हादसे में फैक्ट्री मालिक और उसकी पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
धमाके की आवाज़ 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और फैक्ट्री की पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई। आशंका है कि कई लोग अब भी मलबे में दबे हैं।
मौके पर अफरा-तफरी, कई मकान भी गिरे
धमाका इतना तेज था कि आसपास के 2-3 घरों की दीवारें भी गिर गईं। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग घायलों को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला प्रशासन और पुलिस-फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार रेस्क्यू कर रही हैं।
डीएम और कमिश्नर भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। बाराबंकी से फायर ब्रिगेड की टीमें भी राहत कार्य में जुटी हैं।
अवैध फैक्ट्री, रिहायशी इलाके में चल रही थी
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से रिहायशी इलाके में चलाई जा रही थी। धमाका दोपहर करीब 12 बजे हुआ। हालांकि अभी तक विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने सिलेंडर फटने की आशंका जताई है।
मलबे से बरामद शव, कई झुलसे हुए
अब तक चार शव निकाले जा चुके हैं, जिनमें दो बुरी तरह झुलस गए हैं। कई लोग मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।
घायलों को भेजा गया लखनऊ और बाराबंकी
बाराबंकी जिला अस्पताल घटनास्थल के पास होने के कारण कई घायलों को वहां भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को लखनऊ के बड़े अस्पतालों में भेजा जा रहा है।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V