- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- नोएडा में रक्षा उपकरण एवं इंजन टेस्ट फैसिलिटी का लोकार्पण
नोएडा में रक्षा उपकरण एवं इंजन टेस्ट फैसिलिटी का लोकार्पण
Jagran Desk
.jpg)
भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा सेक्टर-81 स्थित रेफी एम फाइबर प्रा. लि. की अत्याधुनिक रक्षा उपकरण एवं इंजन टेस्ट फैसिलिटी का लोकार्पण किया।
इस मौके पर दोनों नेताओं ने ड्रोन प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और इसे ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में बड़ा कदम बताया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह देश की सबसे बड़ी रक्षा उपकरण और ड्रोन निर्माण इकाई है, जो आने वाले वर्षों में 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा – “आज आत्मनिर्भर भारत का स्वरूप नोएडा में दिखाई दे रहा है। यही भविष्य में देश की शक्ति और सुरक्षा का आधार बनेगा।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नोएडा को डिफेंस हब बनाने की दिशा में यह पहल मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि पहले भारत को रक्षा उपकरणों के लिए विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश रक्षा उत्पादन का अग्रणी केंद्र बन रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और कहा कि इसमें रेफी एम फाइबर और DRDA द्वारा विकसित उपकरणों का सफल उपयोग हुआ। उन्होंने कहा – “साहस, संकल्प और विज्ञान के समन्वय से असंभव भी संभव हो सकता है।”
मुख्यमंत्री ने भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को भारत की सामर्थ्य का एहसास कराया और आने वाली चुनौतियों से निपटने की प्रेरणा दी।
कंपनी की उपलब्धियां
रेफी एम फाइबर के चेयरमैन विकास मिश्रा ने बताया कि कंपनी की शुरुआत 2017 में मात्र 10 लोगों से हुई थी और आज 600 से अधिक इंजीनियर व वैज्ञानिक इसमें कार्यरत हैं। अब हर महीने 150 से अधिक लॉजिस्टिक्स ड्रोन और 300 छोटे UAV का निर्माण हो रहा है।
कार्यक्रम में मौजूदगी
इस अवसर पर सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, विधायक तेजपाल नागर, सीडीएस जनरल अनिल चौहान सहित रक्षा मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V