- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन, राहुल गांधी की अर्थी निकाली
भोपाल में भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन, राहुल गांधी की अर्थी निकाली
Bhopal, MP
1.jpg)
बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दिए जाने की घटना को लेकर आज भोपाल में भाजपा महिला मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया।
नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतीकात्मक अर्थी निकाली और नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यालय की ओर कूच किया।
रेड क्रॉस चौराहे पर बड़ी संख्या में जुटीं महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सिद्धांत अस्पताल के पास बैरिकेडिंग कर रोक दिया। इस दौरान बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते प्रदर्शनकारियों ने वहीं अर्थी को तोड़कर प्रदर्शन समाप्त किया।
इस विरोध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद माया नारोलिया और भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र यति भी मौजूद रहे।
महिला मोर्चा बोली – अपमान अब और बर्दाश्त नहीं
राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने कहा कि महिलाओं का अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या उनके घर में बहन-बेटियां नहीं हैं? क्या वे इसी तरह माताओं और बहनों का अपमान करते रहेंगे?
राहुल गांधी से मांगी सार्वजनिक माफी
महिला मोर्चा ने चेतावनी दी कि मातृशक्ति अब जाग चुकी है। यदि कांग्रेस ने होश नहीं संभाला तो पार्टी पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि राहुल गांधी सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और आगे से महिलाओं के सम्मान पर कोई आंच न आने दें।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V