- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बलरामपुर: तेज रफ्तार बाइक माइलस्टोन से टकराई, युवक-युवती की मौत
बलरामपुर: तेज रफ्तार बाइक माइलस्टोन से टकराई, युवक-युवती की मौत
Balrampur, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रात करीब 2 बजे स्पोर्ट्स बाइक तेज रफ्तार में नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे लगे माइलस्टोन से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक दो टुकड़ों में बंट गई। हादसे में बाइक पर सवार युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे का मंजर
यह दुर्घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के राजपुर-कुसमी मार्ग पर सरगांव नाले के पास हुई। टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों युवक-युवती लगभग 50 फीट दूर खेत में जा गिरे। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
शंकरगढ़ पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुँची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान
पुलिस पूछताछ में मृतकों की पहचान देवराज (21), निवासी बलरामपुर और बिंदु टोप्पो (16), निवासी हर्राटोली के रूप में हुई। दोनों अंबिकापुर से हर्राटोली लौट रहे थे।
संदेहास्पद परिस्थिति
घटना के दौरान उनके पीछे दूसरी बाइक पर एक और युवक-युवती आ रहे थे। पुलिस टीम को देखते ही युवक मौके से भाग निकला। इस वजह से हादसे से जुड़े कुछ सवाल खड़े हो गए हैं, जिनकी जांच पुलिस कर रही है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V