- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का गणेश रूपी श्रृंगार, जयकारों से गुंजायमान हुआ मंदिर
महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का गणेश रूपी श्रृंगार, जयकारों से गुंजायमान हुआ मंदिर
UJJAIN, MP

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में आज सोमवार, अश्विन माह कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि को अलसुबह 4 बजे भगवान महाकाल के कपाट खोले गए। परंपरा के अनुसार सबसे पहले जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से महाकालेश्वर का विधिवत अभिषेक संपन्न हुआ।
आज के दिन भगवान महाकाल का विशेष गणेश रूपी श्रृंगार किया गया। भस्म से अलंकृत करने के बाद बाबा को रजत का शेषनाग मुकुट पहनाया गया। गले में रजत की मुण्डमाला, रुद्राक्ष की माला और सुगंधित फूलों की माला से श्रृंगार कर भक्तों को दिव्य स्वरूप का दर्शन कराया गया। बाबा को विविध प्रकार के फल और मिष्ठान का भोग अर्पित किया गया। आभूषणों से सुसज्जित यह अद्भुत श्रृंगार भक्तों के लिए मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।
भोर की भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान मंदिर परिसर ‘बोलो हर-हर महादेव’ और ‘जय महाकाल’ के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।
भस्म आरती के पावन क्षणों में उपस्थित श्रद्धालुओं ने इसे अपने जीवन का सौभाग्य माना। मान्यता है कि महाकाल की भस्म आरती का दर्शन मात्र से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का संचार होता है।