- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- नन्हे कदमों से देशभक्ति का संदेश: भोपाल के जीबी पंत स्कूल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
नन्हे कदमों से देशभक्ति का संदेश: भोपाल के जीबी पंत स्कूल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
Bhopal,M.P
देशभर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के रंग में डूबा रहा। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी गणतंत्र दिवस का पर्व खास उत्साह के साथ मनाया गया। भोपाल के अशोका गार्डन स्वदेश नगर स्थित जीबी पंत हायर सेकेंडरी स्कूल में इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार नृत्य और प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। खास बात यह रही कि बच्चों की प्रस्तुतियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक भी स्कूल परिसर में मौजूद रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नर्सरी कक्षा के नन्हे-मुन्ने बच्चे रहे, जिन्होंने अपनी मासूमियत और तालमेल भरे डांस स्टेप्स से दर्शकों का दिल जीत लिया। इतने छोटे बच्चों की शानदार प्रस्तुति के पीछे उनके शिक्षकों की कड़ी मेहनत रही। नर्सरी कक्षा की शिक्षिकाएं रिजवाना अहमद और सरिता मालवीय ने बच्चों को रोजाना अभ्यास कराया, जिसका परिणाम गणतंत्र दिवस समारोह में साफ दिखाई दिया। नन्हे कलाकारों ने मंच पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी की तालियां बटोरीं।

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य महेश साहू ने अपने संबोधन में कहा कि “बच्चे देश का भविष्य हैं और हमें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए।” उन्होंने कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
वहीं स्कूल के डायरेक्टर बी.एस. परिहार ने बच्चों को मिठाइयां वितरित कर इस दिन को और भी यादगार बना दिया।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल सीमा मैडम, कटियार सर, दीपक सर, नूरी मैडम सहित बड़ी संख्या में स्कूल स्टाफ, छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।
पूरा स्कूल परिसर देशभक्ति, उत्साह और गर्व के माहौल से सराबोर नजर आया और गणतंत्र दिवस का यह आयोजन सभी के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।
.................................................................
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
