- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर के भागीरथपुरा में नर्मदा जल सप्लाई शुरू, राहुल गांधी आज दौरे पर
इंदौर के भागीरथपुरा में नर्मदा जल सप्लाई शुरू, राहुल गांधी आज दौरे पर
इंदौर (म.प्र.)
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खुद पानी पीकर गुणवत्ता की पुष्टि की; राहुल गांधी पीड़ित परिवारों से मिलेंगे
मध्य प्रदेश के इंदौर में भागीरथपुरा क्षेत्र में 15 दिन के बाद नर्मदा जल सप्लाई फिर शुरू कर दी गई है। लगभग 30 प्रतिशत हिस्से में सप्लाई बहाल की गई है। इससे पहले पानी की गुणवत्ता की जांच की गई और रिपोर्ट मानकों के अनुसार आने पर ही सप्लाई शुरू की गई।
महापौर ने की पुष्टि
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और स्थानीय पार्षदों ने खुद पानी पीकर उसकी स्वच्छता और गुणवत्ता की पुष्टि की। महापौर ने नागरिकों से अपील की कि पानी का उपयोग करते समय सावधानी बरतें और इसे उबालकर ही पीएं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज 17 जनवरी को इंदौर दौरे पर हैं। वह भागीरथपुरा में तीन पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। शेष 21 परिवारों से वे पुलिस चौकी के सामने स्थित निजी गार्डन में मिलेंगे। इसके बाद राहुल गांधी बॉम्बे हॉस्पिटल का दौरा करेंगे।
आर्थिक सहायता और प्रशासनिक पहल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 24 पीड़ित परिवारों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मिलने के दौरान उन्होंने कहा कि जनता के लिए स्वच्छ जल सुनिश्चित करना सामूहिक प्रयास का विषय है।
भागीरथपुरा क्षेत्र में पिछले कुछ हफ्तों से जल संकट और जल प्रदूषण को लेकर स्थानीय नागरिकों में असंतोष था। सप्लाई बहाल होने से क्षेत्रवासियों को राहत मिली है। नगर निगम ने पानी की इंस्टेंट टेस्टिंग कर उसकी गुणवत्ता पक्की की और रिपोर्ट मानकों के अनुरूप होने के बाद ही सप्लाई बहाल की।
जल संकट और प्रदूषण जैसी समस्याओं में उच्चस्तरीय हस्तक्षेप, जैसे महापौर और राहुल गांधी का दौरा, नागरिकों में विश्वास बहाल करता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि इस प्रकार की निगरानी और तत्काल परीक्षण से जल संकट के समय में प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित होती है।
नगर निगम और प्रशासन क्षेत्र में जल आपूर्ति की नियमित निगरानी करेंगे। राहुल गांधी के दौरे के बाद पीड़ित परिवारों की समस्याओं पर सरकार और प्रशासन को सुझाव मिलने की उम्मीद है। नागरिकों को भी सतत रूप से पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है।
-----------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
