- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में रोजगार मेला: 51 हजार युवाओं को नौकरी, शिवराज सिंह ने सौंपे नियुक्ति पत्र
भोपाल में रोजगार मेला: 51 हजार युवाओं को नौकरी, शिवराज सिंह ने सौंपे नियुक्ति पत्र
Bhopal

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित रोजगार मेला (Rozgar Mela) के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारे में बात करते हुए कहा कि कृषि में भी वैल्यू एडिशन के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि नए रोजगार के अवसर सृजित हों।
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में रोजगार पाने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए, जिसमें मध्य प्रदेश में 200 युवाओं को भोपाल में सीधे नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर शिवराज सिंह ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम एक नए और समृद्ध भारत का निर्माण कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य 2047 तक एक विकसित भारत बनाना है, जिसमें हर नागरिक को रोजगार मिले।"
कृषि मंत्री का प्रेरक संदेश
कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को कर्तव्यनिष्ठा से काम करने की सलाह दी और कहा कि "आपको रोजगार का अवसर मिला है, यह केवल आपके लिए नहीं, बल्कि देश और समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है। जो काम आपको मिला है, उसे बेहतर से बेहतर तरीके से करें और एक विकसित भारत का हिस्सा बनें।"
स्वरोजगार के अवसर
कृषि मंत्री ने यह भी बताया कि केवल सरकारी नौकरी के अवसर नहीं, बल्कि स्वरोजगार के अवसर भी सृजित किए जा रहे हैं। "मेक इन इंडिया", "स्टार्टअप इंडिया", "स्टैंडअप इंडिया" जैसे अभियानों के तहत रोजगार के नए रास्ते खोले जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण विकास की दिशा में भी काम करने की बात की, ताकि हर गांव को गरीबी से मुक्त किया जा सके।
काम के प्रति दृष्टिकोण
इस दौरान, कृषि मंत्री ने एक प्रेरक कहानी सुनाई, जिसमें एक साधु बाबा ने तीन मजदूरों से पूछा कि वे क्या कर रहे हैं। पहले मजदूर ने गुस्से में कहा कि किस्मत खराब है, दूसरा ने कहा कि जीवन यापन के लिए काम कर रहा है, जबकि तीसरे मजदूर ने कहा कि वह मंदिर के निर्माण में योगदान दे रहा है। मंत्री ने युवाओं से पूछा कि वे किस दृष्टिकोण से काम करेंगे, ताकि वे देश के विकास में योगदान दे सकें।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।