आज की ताज़ा ख़बरें भारत समाचार अपडेट के तहत ओटीटी की दुनिया से एक अहम अपडेट सामने आया है। एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर स्टारर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘दलदल’ का टीजर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया। करीब 1 मिनट 7 सेकंड के इस टीजर में शुरुआत से ही सस्पेंस और डर का माहौल बना दिया गया है। सीरीज का प्रीमियर 30 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 से अधिक देशों में किया जाएगा।
टीजर के सामने आते ही यह सीरीज ट्रेंडिंग न्यूज इंडिया की सूची में शामिल हो गई है। कहानी मुंबई क्राइम ब्रांच की नवनियुक्त डीसीपी रीता फरेरा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार भूमि पेडनेकर निभा रही हैं। टीजर से साफ है कि यह सिर्फ एक अपराध की जांच की कहानी नहीं, बल्कि एक पुलिस अधिकारी के भीतर चल रहे मानसिक संघर्ष और उसके अतीत के साये की भी दास्तान है।
सीरीज की पृष्ठभूमि मुंबई के उन इलाकों में रची गई है, जहां अपराध, डर और सत्ता की परछाइयां आम जीवन का हिस्सा हैं। डीसीपी रीता फरेरा एक ऐसे सीरियल किलर के पीछे पड़ती है, जिसकी क्रूरता सिर्फ शारीरिक हिंसा तक सीमित नहीं रहती, बल्कि मानसिक स्तर पर भी गहरे घाव छोड़ती है। टीजर में दिखाए गए दृश्य यह संकेत देते हैं कि जांच के दौरान रीता को अपने पुराने फैसलों और गलतियों से भी दो-चार होना पड़ता है।
निर्माताओं के मुताबिक, ‘दलदल’ पारंपरिक क्राइम थ्रिलर से अलग है। यह कहानी यह सवाल नहीं पूछती कि अपराध किसने किया, बल्कि यह जानने की कोशिश करती है कि अपराध के पीछे की वजह क्या है और सिस्टम किस तरह कई बार अपराध को जन्म देता है। यही वजह है कि सीरीज में हिंसा के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक तनाव को भी प्रमुखता से दिखाया गया है।
भूमि पेडनेकर के अलावा सीरीज में समारा तिजोरी और आदित्य रावल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह सीरीज लेखक विष धमिजा की चर्चित किताब ‘भिंडी बाजार’ पर आधारित है। इसका निर्माण विक्रम मल्होत्रा और सुरेश त्रिवेणी ने किया है, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी अमृत राज गुप्ता ने संभाली है। कहानी लेखन में त्रिवेणी के साथ श्रीकांत अग्निस्वरन, रोहन डिसूजा, प्रिया सग्गी और हुसैन हैदरी शामिल हैं।
मनोरंजन से जुड़े सरकारी अपडेट राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों की तरह ओटीटी कंटेंट भी अब पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी का हिस्सा बनता जा रहा है। ‘दलदल’ उसी बदलाव की एक कड़ी मानी जा रही है, जहां दर्शक सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सोचने पर मजबूर करने वाली कहानियां देखना चाहते हैं।
अब देखना यह होगा कि रिलीज के बाद ‘दलदल’ दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है और क्या भूमि पेडनेकर का यह गंभीर किरदार उनके करियर का एक नया मोड़ साबित होता है।
-------------------